Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 29 जुलाई को मजबूत रुख के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी 24,800 से ऊपर पहुंच गया है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 446.93 अंक या 0.55 फीसदी बढ़कर 81,337.95 पर और निफ्टी 140.20 अंक या 0.57 फीसदी बढ़कर 24,821.10 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2399 शेयरों में तेजी रही है। 1451 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 141 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.8 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप इमडेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, एशियन पेंट्स और आयशर मोटर्स निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टीसीएस, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लाइफ और टाइटन निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। जिनमें रियल्टी, फार्मा, तेल एवं गैस में 1-1 प्रतिशत की बढ़त रही है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा, "बाजार के लिए अभी अनुकूल परिस्थितियों की तुलना में प्रतिकूल परिस्थितियां ज़्यादा हैं। 1 अगस्त की टाइम लिमिट से पहले भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते का न होना और लगातार हो रही विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली,घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के सपोर्ट के बावजूद बाजार के मूड को कमज़ोर कर रही है।"
बाजार में किसी बड़ी गिरावट का डर नहीं, वैल्यूएशन भी बहुत महंगे नहीं- दिनशॉ ईरानी
बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी का कहना है कि आगे के लिए बाजार का रुख सर्तकता के साथ अच्छी उम्मीद बनाए रखने का है। मैक्रो इकोनॉमिक अनिश्चितताओं के बीच, निवेशकों का फोकस आगामी तिमाही के नतीजों पर रहेगा। इससे कंपनियों के प्रदर्शन के संकेत मिलेंगे। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते का मामला अभी भी एक बड़ी बाधा बना हुआ है, लेकिन ग्लोबल बाजारों में लौटती स्थिरता और घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से हो रहे निवेश बाजार को सहारा दे सकते हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/M0b1z6F
via
 
No comments:
Post a Comment