Chakda Xpress: अनुष्का शर्मा स्टारर चकदा एक्सप्रेस का दर्शकों को काफी समय से इंतजार है। इस फिल्म की रिलीज पर कोई अपडेट मेकर्स की तरफ से नहीं दी जा रही है। चकदा एक्सप्रेस में अनुष्का शर्मा ने भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाया है। ये फिल्म झूलन गोस्वानी की बायोपिक है। हाल में ही दिव्येंदु भट्टाचार्य ने News18 Showsha के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में फिल्म रिलीज को लेकर कई खुलासे किए हैं।
दिव्येंदु भट्टाचार्य ने बताया कि वो दर्शकों की तरह ही फिल्म की रिलीज के इंतजार में हैं। एक्टर इसे देखना चाहते हैं। लेकिन इसकी रिलीज के बारे में एक्टर को भी कोई अपडेट नहीं है। दिव्येंदु भट्टाचार्य ने कहा कि आप नहीं जानते कि मैं कितनी बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहा हूं। क्योंकि यह एक खूबसूरत फिल्म है। मैं हमेशा लोगों से कहता हूं… मैंने इसे प्रोसित [निर्देशक के घर पर देखा हैं।
एक्टर ने बताया कि एक दिन मैं उनके पास गया था। मैंने उनसे कहा कि यह रिलीज नहीं होगी क्या? लेकिन चूंकि आपके पास थी ये तो मैंने कहा कम से कम मुझे ही दिखा दो। उन्होंने कहा कि इसका पूरी तरह से काम पूरा नहीं हुआ है। सब कुछ नहीं किया गया है, लेकिन मैंने इसे फिर भी देखा। यह बहुत ही शानदार फिल्म है।
एक्टर ने फिल्म चकदा एक्सप्रेस में अनुष्का शर्मा के काम की भी काफी तारीफ की है। वहीं जब दिव्येंदु भट्टाचार्य से सवाल किया गया कि क्या फिल्म को रोकदी गई है या सिर्फ स्थगित है, तो एक्टर ने सच बोलते हुए कहा कि यह अंधेरे में हैं। मुझे कोई ज्यादा या कम जानकारी नहीं है। अगर मेरे पास फिल्म के बारे में कोई सटीक अपडेट होता, तो मैं लोगों से पहले शेयर कर देता। मुझे वास्तव में नहीं पता क्योंकि एक तरफ क्लीन स्लेट है और दूसरी तरफ नेटफ्लिक्स है। दोनों के बीच क्या माजरा चल रहा है, इशका कोई आइडिया नहीं है।
नेटफ्लिक्स की ‘चकदा एक्सप्रेस’ का अनुष्का शर्मा ने 2022 में अपनी कमबैक फिल्म के तौर पर ऐलान किया था। इस फिल्म को अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट्स फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। अब देखना है कि फिल्म रिलीज होती है, या नहीं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zsSwX1j
via
 
No comments:
Post a Comment