Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में खुलासा किया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने ये बात सहकारिता मंत्रालय के चौथे स्थापना दिवस के मौके पर गुजरात में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा। 'सहकार संवाद' कार्यक्रम के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान की महिलाओं और सहकारी संस्थाओं से जुड़े लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने तय किया है कि रिटायरमेंट के बाद अपना बाकी जीवन वेद, उपनिषद और प्राकृतिक खेती के अध्ययन को समर्पित करूँगा।"
पांच क्षेत्रीय परिषदों पर दी ये जानकारी
इस कार्यक्रम से पहले उनके कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच X पर एक पोस्ट में लिखा, "सहकारिता मंत्रालय, प्रधानमंत्री मोदी के ‘सहकारिता से समृद्धि’ के विज़न को आगे बढ़ाते हुए किसानों को सशक्त बना रहा है। इससे न केवल ग्रामीण बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है। मोदी सरकार में सहकारिता का क्षेत्र महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का एक प्रभावशाली जरिया बन गया है।" केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की पाँच क्षेत्रीय परिषदों को लेकर जानकारी दी कि इन सभी के अध्यक्ष स्वयं गृह मंत्री होते हैं, जबकि संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल या प्रशासक इनके सदस्य होते हैं।
रांची में करेंगे बैठक
अमित शाह 10 जुलाई को रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे चार पूर्वी राज्यों के लगभग 70 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। बैठक को देखते हुए रांची में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और अमित शाह बुधवार शाम तक राजधानी पहुँच जाएंगे। बता दें कि देश में पाँच क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 15 से 22 के तहत की गई थी।
पुल हादसे पर जताया दुख
इसके अलावा, शाह ने गुजरात के वडोदरा जिले में पुल गिरने की दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुँचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। अमित शाह ने लिखा, "गुजरात के वडोदरा जिले में हुई यह दुर्घटना बेहद दुखद है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत व बचाव कार्य जारी है। पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जा रही है। मैं दिवंगतों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।"
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Myqk7Uw
via
No comments:
Post a Comment