Tuesday, June 10, 2025

'सीधी खड़ी भी नहीं हो पा रही...', अश्लील वीडियो शूट से इनकार करने पर बंगाल की महिला को किया गया टॉर्चर

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां महिला को पोर्नोग्राफी शूट करने से इनकार करने पर एक व्यक्ति और उसकी मां ने बेरहमी से पीटा। यहीं नहीं पीड़ित महिला को छह महीने तक एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई, उसके हाथ, पैर और दांत तोड़ दिए गए, उसे लोहे की रॉड से पीटा गया और कई दिनों तक खाना भी नहीं दिया गया।

नौकरी का लाचल देकर बनाया बंधक

यह चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी की रहने वाली महिला अरियन खान नाम के एक व्यक्ति से मिली। अरियन ने उसे ज़्यादा पैसे वाली नौकरी का लालच दिया। महिला, जो एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी। महिला ने उस पर भरोसा करके हावड़ा चली गई, वहां उसे डोमजूर में अरियन के फ्लैट में जबरदस्ती बंदी बना लिया गया।

लोहे के रॉड से हमला

महिला के परिवार का कहना है कि आरोपी आर्यन खान और उसकी मां श्वेता खान ने महिला को अश्लील वीडियो बनाने और बार डांसर बनने के लिए मजबूर किया। जब महिला ने ऐसा करने से मना कर दिया, तो आर्यन ने अपने फ्लैट में उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और उसे तड़पाया। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसके गुप्तांगों में लोहे की रॉड डालने की भी कोशिश की।

किसी तरह जान बचाने में कामयाब हुई महिला

महिला के एक रिश्तेदार ने बताया कि उसे इतनी बुरी तरह पीटा गया था कि वह सीधी खड़ी भी नहीं हो पा रही थी। उनके अनुसार, लोहे की रॉड से बार-बार मारे जाने के कारण महिला के सिर, पैर और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। अपनी जान बचाने के लिए सागोर दत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूझ रही महिला ने बताया कि उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं और उसे पांच महीने तक लगातार शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी गईं।

पोर्न फिल्में बनाता है आरोपी!

महिला के परिवार ने खरदाहा थाने में शिकायत दर्ज कराई और शनिवार को महिला आरोपी के घर से भागने में कामयाब रही। पुलिस ने बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, श्वेता खान ने आर्यन खान के साथ मिलकर 'इसारा एंटरटेनमेंट' नाम से एक प्रोडक्शन हाउस खोला था। उन्होंने 2021 में अपने प्रोडक्शन हाउस का एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया था। हालांकि, पिछले चार सालों में उनके चैनल पर सिर्फ 11 म्यूजिक वीडियो ही अपलोड किए गए हैं, जिससे इस मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

सूत्रों से पता चला है कि आरोपी अपने प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर पोर्नोग्राफी रैकेट चला रहे थे। जानकारी मिली है कि आर्यन खान और उसकी मां श्वेता खान उस इलाके में काफी असरदार थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, आर्यन खान कई गैर-सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने के बावजूद, उनके खिलाफ आवाज़ उठाने वालों पर पुलिस में झूठी शिकायतें दर्ज करवाता था।

पुलिस कर रही तलाश

आर्यन और उसकी मां ने कथित तौर पर जिस फ्लैट में वे रहते थे, उसका किराया नहीं दिया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि श्वेता खान को इलाके में 'फुलतुशी बेगम' के नाम से जाना जाता था और वह बार डांसर का काम करती थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आर्यन और श्वेता खान के हावड़ा स्थित घर पर छापा मारा गया, लेकिन दोनों वहां नहीं मिले। पुलिस ने कहा कि आरोपी फरार हैं। महिला की मां के अनुसार, श्वेता खान ने ही उनकी बेटी को सबसे ज्यादा परेशान किया था और उन्होंने उसके लिए कड़ी सजा की मांग की है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CfSMmEt
via

No comments:

Post a Comment