Emami March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में इमामी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 162.17 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। पेरेंट कंपनी के इक्विटीहोल्डर्स के लिए भी मुनाफे का आंकड़ा यही है। यह मुनाफा एक साल पहले कंपनी को हुए मुनाफे 146.75 करोड़ रुपये से 10.5 प्रतिशत और पेरेंट कंपनी के इक्विटीहोल्डर्स के मुनाफे 148.90 करोड़ रुपये से लगभग 9 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 963 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 891.24 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में उसके खर्च बढ़कर 743.61 करोड़ रुपये के हो गए, जो मार्च 2024 तिमाही में 680 करोड़ रुपये के थे। EBITDA 219.4 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले के आंकड़े 210.7 करोड़ रुपये से 4.1 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेटिंग मार्जिन 22.8 प्रतिशत रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में 23.7 प्रतिशत था।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में Emami का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 3809.19 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 3578 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 802.74 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 724.14 करोड़ रुपये था।
कितने रुपये का देगी डिविडेंड
इमामी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 22 मई 2025 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। कंपनी की 42वीं सालाना आम बैठक 29 अगस्त को होने वाली है।
16 मई को BSE पर Emami का शेयर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 637 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 27900 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। शेयर पिछले 3 महीनों में 21 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LYXUm9s
via
No comments:
Post a Comment