Tuesday, April 1, 2025

Stock Market: शेयर बाजार को किस बात का सता रहा डर? सेंसेक्स 1390 अंक टूटा, निवेशकों के ₹3.4 लाख करोड़ डूबे

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने आज 1 अप्रैल को नए वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत भारी गिरावट के साथ की। सेंसेक्स करीब 1390 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गिरकर 23,200 के नीचे चला गया। यह लगातार दूसरा दिन है, जब दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। इसके चलते निवेशकों को आज शेयर बाजार में करीब 3.4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार को इस समय ट्रंप टैरिफ का डर सता रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कल 2 अप्रैल को नए रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान करने वाले हैं। इसके चलते निवेशकों ने सतर्ख रुख अपनाया हुआ है, जिससे बिकवाली देखने को मिल रही है।

मीडिया और टेलीकॉम को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट आईटी और रियल्टी शेयरों में देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुआ। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में उलट चाल देखने को मिली। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 1,390.41 अंक या 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 76,024.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 353.65 अंक या 1.50 फीसदी लुढ़ककर 23,165.70 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹3.39 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 1 अप्रैल को घटकर 409.48 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 28 मार्च को 412.87 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.39 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.39 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट

गिरावट इतनी तेज थी कि बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी एचसीएल टेक (HCL Tech) का शेयर 3.87 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve), एचडीफएसी बैंक (HDFC Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में 2.73 फीसदी से लेकर 3.46% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के सिर्फ 2 शेयर हरे निशान में बंद

वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के सिर्फ 2 आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का शेयर 5.11 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर्स रहा। वहीं जोमैटो का शेयर भी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex191f

2,709 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,195 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,709 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,341 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 145 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 76 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 196 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex191

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Market Outlook : गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 2 अप्रैल को कैसी रह सकती है इसकी चाल



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/rsXPHMb
via

No comments:

Post a Comment