PSEB Punjab Board Class 5th Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं का परिणाम घोषित कर सकता है। हालांकि, बोर्ड ने सटीक तारीख और समय की जानकारी नहीं दी है। कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 13 मार्च तक एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर तक आयोजित की गई थीं। रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर अपने अंक देख सकते हैं। अपना परिणाम देखने के लिए उन्हें लॉगिन पोर्टल में अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
पिछले साल पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 1 अप्रैल को कक्षा 5वीं के परिणाम घोषित किए थे, जिसके स्कोरकार्ड लिंक अगले दिन pseb.ac.in पर उपलब्ध कराए गए थे। उस साल कुल पासिंग प्रतिशत 99.84% रहा, जिसमें 3,05,937 छात्र परीक्षा पास हुए। इनमें 1,44,653 छात्राएं थीं, जबकि 1,61,767 पुरुष छात्र थे। पठानकोट जिले में सबसे अधिक 99.96% छात्र पास हुए। जबकि मोहाली में सबसे कम 99.65% छात्र पास हुए।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- परिणाम घोषित होने के बाद पांचवीं का रिजल्ट चेक करने लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
- फिर होमपेज पर उपलब्ध Results section पर क्लिक करें।
- अब विकल्पों में से Class 5th Result 2025 चुनें।
- आवश्यक फील्ड में अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- आगे बढ़ने के लिए Submit बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद परिणाम आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- फिर इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक कॉपी अपने पास रख लें।
- आप भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंट भी ले सकते हैं।
8वीं का भी जल्द जारी होगा रिजल्ट
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) द्वारा पिछले वर्ष के रुझानों के अनुसार, 8वीं के परिणाम भी जल्द घोषित किए जाने की उम्मीद है। कक्षा 8वीं के परिणाम जारी करने के संबंध में आधिकारिक PSEB वेबसाइट पर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें- किस बोर्ड की पढ़ाई से नैय्या होगी पार? कहां से पढ़ने पर करियर में लगेंगे चार चांद, यहां जानें पूरी डिटेल
कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 7 मार्च, 2025 के बीच आयोजित की गईं। छात्र पंजाब बोर्ड द्वारा कक्षा 8वीं के परिणाम जारी किए जाने पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल तैयार रख सकते हैं। छात्र और अभिभावक रोल नंबर एवं जन्म तिथि जैसे लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके PSEB कक्षा 8वीं के परिणाम 2025 को डाउनलोड कर सकते हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/02ZrNT8
via
No comments:
Post a Comment