Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक माने जाते हैं। पिछले काफी समय से दोनों के बीच अनबन की खबरें लगातार मीडिया में आ रही थी। इस खबरों पर अभिषेक और ऐश्वर्या की तरफ से कभी कोई बयान नहीं दिया गया। हाल ही में सोशल मीडिया पर जया बच्चन का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी से पहले का है। इस वीडियो में जया बच्चन ऐश्वर्या राय की तारीफ करती हुई नजर आ रही है।
यह थ्रोबैक वीडियो साल 2007 के फिल्मफेयर अवॉर्ड का है। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान जब जया बच्चन स्टेज पर अवॉर्ड लेने आई तो उन्होंने ऐश्वर्या राय की खूब तारीफ की।
पुराने वीडियो में जया ने क्या कहा था
जया ने खुले दिल से ऐश्वर्या का अपने परिवार में स्वागत करते हुए कहा, "मैं एक बार फिर एक बहुत ही प्यारी और समझदार लड़की की सास बनने जा रही हूं। उसमें अच्छे संस्कार हैं, बहुत शालीनता है और उसकी मुस्कान बहुत प्यारी है। मैं उसे अपने परिवार में स्वागत करती हूं और उससे बहुत प्यार करती हूं।" जया बच्चन की बातें सुनकर ऐश्वर्या राय भावुक हो गई थी और वीडियो में उनकी आंखों में आंसू नजर आते हैं। क्लिप में अमिताभ बच्चन भी दर्शकों में बैठे दिखाई देते हैं।
इससे पहले भी कर चुकी है तारिफ
बता दें ये पहली बार नहीं था जब जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय की तारीफ की हो। इससे पहले जब ऐश्वर्या 'कॉफी विद करण' शो में आई थीं तो जया बच्चन से पूछा गया था कि क्या ऐश्वर्या उनके परिवार के लिए बिल्कुल सही हैं? इस पर जया ने कहा था, "मुझे लगता है कि वह एकदम परफेक्ट हैं। वह खुद एक बड़ी स्टार हैं, लेकिन जब वो परिवार के साथ होती हैं तो कभी खुद को आगे नहीं लातीं। मुझे उनकी ये क्वालिटी बहुत पसंद है कि वो शांत रहती हैं, सबको ध्यान से सुनती हैं और सब कुछ समझती हैं।"
कब हुई थी शादी
जया ने आगे कहा, "सबसे अच्छी बात यह है कि ऐश्वर्या हमारे परिवार में बहुत अच्छे से घुल-मिल गई हैं। वो जानती हैं कि कौन परिवार का हिस्सा है, कौन करीबी दोस्त हैं और सबके साथ कैसे रहना है। मुझे लगता है कि वो एक बहुत ही मजबूत और सम्मानजनक महिला हैं।" बता दें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में शादी की थी।
कानों में झूमती बालियां, चेहरे पर शरारती मुस्कान– वायरल हुईं हानिया की तस्वीरें
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aOP3uBR
via
No comments:
Post a Comment