Sunday, March 2, 2025

Viral Video: इंस्टाग्राम पर फॉलो करो और फ्री में पाओ सोने की कील! कानपुर में सुनार का अनोखा ऑफर, ज्वैलरी शॉप पर उमड़ी लोगों की भीड़

Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आई एक खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, बर्रा थाना क्षेत्र में स्थित चित्रांश ज्वेलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज को प्रमोट करने के लिए एक अनोखा ऑफर निकाला। सुनार ने कहा कि जो लोग उसके इंस्टाग्राम पेज को फॉलो, शेयर और कमेंट करेंगे। उन्हें सोने की एक कील मुफ्त में दी जाएगी। दुकानदार के इस ऐलान पर उसकी शॉप पर महिलाओं, बुजुर्गों और युवकों की भीड़ भारी लग गई। सैकड़ों महिलाएं सुनार की दुकान पर पहुंच गईं और अपने फोन से रील बनाकर शेयर करके सोशल मीडिया अकाउंट दिखाने लगीं।

ज्वेलर्स ने इसके बारे में एक इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट भी की थी। इसमें कहा गया था कि चित्रांश ज्वेलर्स के नाम के पेज को फॉलो करे और सोने की एक कील मुफ्त ले जाएं। ज्वेलर्स की इस घोषणा के बाद दूकान के बाहर ग्राहकों की भीड़ लग गई। वायरल वीडियो में लोग दुकान के बाहर लाइन में लगकर सोने की कील ले रहे हैं।

चित्रांश ज्वेलर्स के मालिक अमित निगम ने 'भारत समाचार' से बातचीत में बताया कि उन्होंने अपनी दुकान की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए यह अनोखा कदम उठाया। निगम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ऐलान कि जो भी उनके इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करेगा। साथ ही उनकी रील को लाइक, शेयर और कमेंट करेगा। उसे सोने की कील मुफ्त में दी जाएगी।

यह ऑफर सुनकर लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं दुकान पर पहुंच गई। कई लोग सिर्फ फॉलो करने के बाद मुफ्त सोना लेने के लिए शॉप पर पहुंच गए। इससे ज्वेलरी शॉप के बाहर लंबी लाइनें लग गईं। दुकानदार ने कुछ लोगों को सोने की कील दी भी। शॉप के बाहर जब बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई, तो शॉप मालिक के होश उड़ गए।

क्या था ऑफर का मकसद?

दुकान मालिक ने कहा कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने का लक्ष्य था। शॉप की लोकप्रियता और बिक्री बढ़ाने के लिए उसने यह कदम उठाया था। लेकिन दोपहर होते ही शॉप के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ की देखते हुए उन्हें शॉप बंद करनी पड़ी। कर्मचारियों ने दुकान का शटर गिरा दिया। महिलाओं को समझा कर शांत कराना पड़ा।

शॉप के मालिक अमित निगम ने 'भारत समाचार' को बताया कि उनका मकसद अपने इंस्टाग्राम पेज को तेजी से फेमस करना और सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स और एंगेजमेंट बढ़ाना था। उन्होंने कहा, "हमने सोचा कि इस तरह का ऑफर निकालकर हम लोगों का ध्यान खींच सकते हैं। हमारा उद्देश्य दुकान की लोकप्रियता और बिक्री बढ़ाना है।"

ये भी पढ़ें- 'हम वोदका पीते थे...': अवॉर्ड शो में रणबीर कपूर के साथ शराब पीते थे इमरान खान, खुद किया खुलासा

800 लोगों की दी मुफ्त में सोने की कील!

दुकान मालिक ने यह भी दावा कि वे लगभग 800 लोगों को सोने की कील दे चुके हैं। यह ऑफर सोशल मीडिया वायरल हो गया है। ग्राहकों ने इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने इसकी तारीफ की, तो कुछ ने इसे सिर्फ मार्केटिंग स्टैंड करार दिया। हालांकि, इससे शॉप को काफी फायदा हुआ। दुकन के इंस्टाग्राम पेज पर फॉलोअर्स की संख्या तेजी से काफी बढ़ गई है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RLmOX9J
via

No comments:

Post a Comment