Imran Khan News: बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान लंबे समय से सिनेमा से गायब हैं। उन्होंने कई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों में अपनी आकर्षक भूमिकाओं के लिए प्रसिद्धि हासिल की। उनकी पहली फिल्म 'जाने तू... या जाने ना (2008)' ने रातों रात लोगों का दिल जीत लिया। फिल्म में कॉलेज स्टूडेंट 'जय' की भूमिका से वह फैंस के दिलों में बस गए थे। उस दौर में वह लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक थे। इसके बाद भी उन्होंने कई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड का चहेता 'चॉकलेट बॉय' कहे जाने लगे।
अब हाल ही में इमरान ने एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इमरान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि रणबीर और वो फिल्मफेयर अवार्ड्स की मेजबानी करते समय महंगी वोदका पीते थे। मोमेंट्स ऑफ साइलेंस (Moments of Silence) पॉडकास्ट पर बात करते हुए इमरान खान (Imran Khan) ने रैंप वॉक को लेकर अपनी असहजता शेयर की।
उन्होंने कहा, "मैं स्टेज शो, रैंप वॉक आदि को लेकर कभी भी सहज नहीं रहा। असली मॉडल आत्मविश्वास की भावना के साथ चलते हैं। मैं बस यही सोचता रहता हूं कि मैं स्टेज पर गिर न जाऊं। यह दर्दनाक था।" इमरान ने बताया कि रणबीर कपूर के साथ वे रैंप वॉक करने वाले थे। इमरान ने बताया, "वो स्टेज पर रैंप के दौरान बेहद असहज हो जाते हैं। मॉडल जो वॉक करती हैं वो बेहद आत्मविश्वास के साथ करती हैं। मैं बस यही सोच रहा हूं कि मंच पर गिर न जाऊंगा।"
उन्होंने इवेंट के पीछे की हरकतों को भी याद किया। रणबीर कपूर के साथ फिल्मफेयर अवार्ड्स की सह-मेजबानी करते समय इमरान शराब पीते थे। इमरान ने कहा, "हर बार जब हम मंच से उतरते थे, तो शो जारी रखने के लिए वापस जाने से पहले हम कुछ घूंट पीते थे। इससे हमें शांत रहने में मदद मिली।" इमरान ने बताया कि अपनी घबराहट को कम करने के लिए रणबीर महंगी वोदका लेकर आए थे।
इमरान सालों से पर्दे से दूर हैं लेकिन उनकी वापसी को लेकर अफवाहें उड़ती रहती हैं। रिपोर्टों से पता चलता है कि वह दानिश असलम द्वारा निर्देशित फिल्म से अपना नेटफ्लिक्स डेब्यू कर सकते हैं, जिन्होंने पहले ब्रेक के बाद का निर्देशन किया था। अपनी फिटनेस को लेकर उन्होंने कहा कि मैं शारीरिक फिटनेस के बारे में इतना गंभीर कभी नहीं रहा जब तक कि मुझे इसे गंभीरता से लेने के लिए मजबूर नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें- कौन हैं विराट कोहली से लेकर सलमान खान के बाल काटने वाले Aalim Hakim? एक हेयर कट का लेते हैं एक लाख रुपए
इमरान ने आई हेट लव स्टोरीज (2010) और मेरे ब्रदर की दुल्हन (2011) जैसी बॉलीवुड हिट फिल्मों में भी काम किया। उनके सहज अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे उन्हें रोमांटिक-कॉमेडी शैली में जगह मिली। हाालांकि, कुछ सालों के बाद उनकी चमक फीकी पड़ने लगी। इमरान बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भांजे हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RoHpmkl
via
No comments:
Post a Comment