Monday, March 3, 2025

PM Kisan: कब आएगी किसानों की 20वीं किश्त? यहां जानें अपडेट

PM Kisan 20th Installment: सरकार ने 24 फरवरी को किसानों को पीएम किसान योजना की 19वीं किश्त जारी कर दी थी। 19वी किश्त आने के बाद अब किसानों को 20वीं किश्त आने का इंतजार है। अगर बीते सालों का रिकॉर्ड पर नजर डालें तो ये किश्त जून तक आनी चाहिए। सरकार ने 19वीं किश्त के तहत 22,000 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में भेजा गया है। लाभार्थियों में 2.41 करोड़ महिलाएं भी शामिल थीं।

कब आएगी 20वीं किश्त

अब किसान PM-KISAN की 20वीं किश्त की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, जो आमतौर पर चार-चार महीने के अंतराल में साल में तीन बार मिलती है। साल 2025 में दूसरी किश्त यानी PM-KISAN की 20वीं किश्त जून महीने में जारी हो सकती है। इसके बाद तीसरी किश्त अक्टूबर 2025 में आने की संभावना है। हालांकि, सरकार जल्द ही इसकी तारीख का ऐलान कर देगी।

PM-KISAN योजना क्या है?

PM-KISAN योजना को केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में शुरू किया था। ताकि, किसानों की की आर्थिक जरूरतों को पूरा किया जा सके। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की फाइनेंशियल मदद दी जाती है, जिसे तीन बराबर किश्तों में सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना का मकसद किसानों को बीज, खाद, कीटनाशक और अन्य कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद करना है। साथ ही यह किसानों को सूदखोरों से कर्ज लेने की मजबूरी से बचाने में मदद करती है। अब तक सरकार 18 किश्तों में 3.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक का पैसा योजना के तहत बांट चुकी है।

PM-KISAN योजना का फायदा कैसे लें?

जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें पहले PM-KISAN पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वह अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या राज्य सरकार के नोडल अधिकारी के माध्यम से ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी जानकारी

नाम और जन्म तिथि

बैंक खाता संख्या और IFSC/MICR कोड

मोबाइल नंबर

आधार नंबर

इसके बाद सभी रजिस्टर किसानों के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) अनिवार्य है।

OTP-आधारित e-KYC PM-KISAN पोर्टल पर किया जा सकता है।

बायोमेट्रिक e-KYC के लिए किसान CSC केंद्र पर जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

PM-KISAN मोबाइल ऐप पर Face Authentication Feature भी उपलब्ध है, जिससे किसान बिना OTP या फिंगरप्रिंट के e-KYC कर सकते हैं।

इस म्यूचुअल फंड में सिर्फ 10000 का सिप 32 साल में 6.75 करोड़ बना होता



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/z10R7N9
via

No comments:

Post a Comment