Israel-Hamas Ceasefire Deal: इजरायल ने मुस्लिमों के पाक महीने रमजान और प्रमुख यहूदी त्योहार फसह के दौरान गाजा में संघर्ष विराम को बढ़ाने के अमेरिकी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने रविवार (2 मार्च) को यह जानकारी दी है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इजरायल ने रमजान और फसह के दौरान गाजा में संघर्ष विराम के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे पहले इजरायल ने रविवार सुबह घोषणा की थी कि वह गाजा पट्टी में सभी वस्तुओं की आपूर्ति पर रोक लगा रहा है।
इस बीच इजरायल के PMO ने कहा, "हमास के साथ युद्ध विराम के पहले चरण के समाप्त होने के बाद इजरायल ने गाजा में सीजफायर को अस्थायी रूप से बढ़ाने के अमेरिकी प्रस्ताव का समर्थन किया है।" मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती ने रविवार को गाजा युद्ध विराम समझौते का पूर्ण अनुपालन करने की अपील की। साथ ही इजरायल और हमास दोनों से अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने का आग्रह किया।
मिस्र सोमवार 3 मार्च को अरब देशों के विदेश मंत्रियों की एक अहम बैठक की मेजबानी करेगा। इस दौरान वे गाजा के पुनर्निर्माण की योजना पर चर्चा करेंगे। मिस्र अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा पर कब्जा करने और फिलिस्तीनियों को अन्य जगह बसाने की योजना के खिलाफ अरब समर्थन जुटा रहा है। इससे एक नई गुटबाजी देखने को मिल सकती है।
इससे पहले इजरायल ने कहा कि वह संघर्ष विराम के पहले चरण को रमजान और पासओवर (यहूदी त्योहार) या 20 अप्रैल तक बढ़ाने के प्रस्ताव का समर्थन करता है। उसने कहा कि यह प्रस्ताव ट्रंप प्रशासन के मध्यपूर्व दूत स्टीव विटकॉफ की ओर से आया है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के अनुसार, इस प्रस्ताव के तहत हमास पहले दिन आधे बंधकों को रिहा कर देगा। साथ ही बाकी बचे लोगों को जब रिहा करेगा तब स्थायी युद्धविराम पर समझौता हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के एक अधिकारी ने कहा कि स्थिरता प्राप्त करने का एकमात्र तरीका युद्ध विराम प्रक्रिया के दूसरे चरण को पूरा करना है। इसमें इजरायल को गाजा से स्थायी रूप से हटना है और शत्रुता समाप्त करनी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया था, "बंधक समझौते के पहले चरण की समाप्ति और वार्ता जारी रखने के लिए विटकॉफ प्रस्ताव (जिस पर इजरायल सहमत था) को स्वीकार करने से हमास के इनकार के बाद पीएम नेतन्याहू ने फैसला किया कि रविवार सुबह से गाजा पट्टी में सभी सामानों और आपूर्ति का प्रवेश बंद हो जाएगा।"
इजरायल-हमास युद्ध विराम का पहला चरण शनिवार 1 मार्च को समाप्त हो गया था। दोनों पक्षों के बीच अभी दूसरे चरण पर बातचीत होनी बाकी है। इसमें इजरायल का गाजा से पूरी तरह से हटना, स्थायी युद्ध विराम लागू होना और हमास को शेष बंधकों को रिहा करना शामिल है।
ये भी पढ़ें- Israel-Hamas war: रमजान में फिलिस्तीनियों पर इजरायल का कहर! नेतन्याहू ने गाजा में सभी सहायता आपूर्ति पर लगाई रोक
हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर बड़ा हमला किया था। आतंकी संगठन के सदस्यों ने करीब 12,00 लोगों को मार दिया और 251 लोगों को बंधक बना लिया। इसके बाद इजरायल ने हमास के नियंत्रण वाली गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिए। इजरायल के हमले में 48,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र (UN) का कहना है कि इजरायल के हमलों से गाजा की लगभग दो-तिहाई इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गईं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fvxELye
via
No comments:
Post a Comment