Tabu: तब्बू और अजय देवगन इंडस्ट्री के सबसे अच्छे दोस्त माने जाते हैं। दोनों कई सालों से एक-दूसरे के साथ काम करते आए है। अजय और तब्बू की ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री को भी फैंस काफी पसंद करते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर तब्बू का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें तब्बू ने बताया की अजय और काजोल की बेटी न्यासा को पहली बार देखने के बाद उनका रिएक्शन कैसा था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पुराने वीडियो में तब्बू न्यासा के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा, "अजय की शादी हुई थी, और उनकी बेटी हुई थी। मुझे लगा कि ये बाप बन गया और मैं अभी भी इस बात से पूरी तरह से मान नहीं पाई ।"
'ये तो अजय की कार्बन कॉपी है'
बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू ने आगे कहा, "फिर मैंने न्यासा को फन्ना की शूटिंग पर देखा, वो बहुत छोटी थी। उसे देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए थे कि ओ भगवान, यह मेरी दोस्त की बेटी है।" तब्बू ने आगे कहा, "मेरी मम्मी मेरे साथ थी और वो कह रही थी। ये तो विशाल की कॉपी है, ये जैसी चलती है, जैसे बात करती है, ये तो उसकी कार्बन कॉपी है।"
हिट है तब्बू और अजय की जोड़ी
तब्बू और अजय देवगन बॉलीवुड की कई फिल्मो में एक साथ काम कर चुके हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। तब्बू और अजय एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं। तब्बू और अजय सबसे पहले 1994 में आई फिल्म "विजयपथ" में एक दूसरे के साथ काम किया। इसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्मों में एक साथ काम किया। तब्बू और अजय ने एक साथ "दृश्यम", "गोलमाल अगेन" (2017), "दे दे प्यार दे" (2019), "दृश्यम 2" (2022), और "भोला" (2023) जैसी कई फिल्मों में काम किया।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MIikFlb
via
No comments:
Post a Comment