Sunday, February 2, 2025

Market Cap: टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.83 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, HUL को सबसे ज्यादा मुनाफा

Market Cap of top 10 firms: सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के मार्केट कैप में बीते हफ्ते 1,83,322.54 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे ज्यादा लाभ में रही। पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स 1,315.5 अंक या 1.72 फीसदी चढ़ा और निफ्टी 389.95 अंक या 1.68 फीसदी के लाभ में रहा। आम बजट पेश होने के कारण शनिवार को शेयर बाजार खुले थे।

बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप बढ़ा। दूसरी ओर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल और इंफोसिस के वैल्यूएशन में गिरावट आई।

इन कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 32,471.36 करोड़ रुपये बढ़कर 5,89,066.03 करोड़ रुपये हो गया। ICICI बैंक का वैल्यूएशन 32,302.56 करोड़ रुपये बढ़कर 8,86,247.75 करोड़ रुपये हो गया। HDFC बैंक की बाजार हैसियत 30,822.71 करोड़ रुपये बढ़कर 12,92,450.60 करोड़ रुपये और ITC की 26,212.04 करोड़ रुपये बढ़कर 5,78,604.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 25,373.2 करोड़ रुपये बढ़कर 17,11,371.54 करोड़ रुपये पर और SBI का वैल्यूएशन 19,411.05 करोड़ रुपये बढ़कर 6,83,715.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। LIC का मार्केट कैप 16,729.62 करोड़ रुपये बढ़कर 5,36,201.68 करोड़ रुपये रहा।

इन कंपनियों को नुकसान

टीसीएस की बाजार हैसियत 28,058.27 करोड़ रुपये घटकर 14,73,918.40 करोड़ रुपये रह गई। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 11,211.96 करोड़ रुपये घटकर 9,25,201.90 करोड़ रुपये रह गया। इंफोसिस का मार्केट कैप 9,653 करोड़ रुपये घटकर 7,68,959.76 करोड़ रुपये पर आ गया।

टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और LIC का स्थान रहा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MNV2qOB
via

No comments:

Post a Comment