Wednesday, February 19, 2025

Bonus Issue: ₹2 से भी सस्ता स्टॉक, अब एक पर एक शेयर मिलेगा फ्री में

Bonus Issue: रियल एस्टेट कंपनी केबीसी ग्लोबल के शेयर डेढ़ रुपये से भी कम भाव पर हैं और अब अपने निवेशकों को यह 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है यानी कि हर शेयर पर एक शेयर फ्री में मिलेंगे। पिछले हफ्ते शनिवार 15 फरवरी को बोर्ड की बैठक में बोनस इश्यू के साथ-साथ कंपनी का नाम बदलने से भी जुड़ा बड़ा ऐलान हुआ। शेयरों की बात करें तो आज इसके शेयर बीएसई पर आज 4.24 फीसदी की बढ़त के साथ 1.23 रुपये (KBC Global Share Price) पर बंद हुए हैं। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 7 नवंबर 2024 को यह एक साल के हाई 2.56 रुपये और 14 फरवरी 2025 को एक साल के निचले स्तर 1.08 रुपये पर था। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने नाम बदलकर धरन इंफ्रा-ईपीसी लिमिटेड या इसी प्रकार का कोई नाम जिसे रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से मंजूरी मिल जाए, रखने का ऐलान किया है।

पहले भी KBC Global बांट चुकी है बोनस में शेयर

केबीसी ग्लोबल के शेयर इतने कम भाव पर इसलिए हैं क्योंकि इसमें दो बार स्टॉक स्प्लिट हो चुका है और एक बार बोनस इश्यू जारी हो चुका है। बता दें कि स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के बाद पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या बढ़ती है लेकिन वैल्यू वही रहती है क्योंकि शेयरों का भाव एडजस्ट किया जाता है। पहले स्प्लिट की बात करें तो 8 मई 2020 को कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों को 2 रुपये की फेस वैल्यू में यानी 1:5 के रेश्यो में तोड़ने का ऐलान किया था जिसकी रिकॉर्ड डेट 2 जुलाई 2020 थी। इसके बाद 31 मई 2021 को कंपनी ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों में तोड़ने का ऐलान किया जिसका रिकॉर्ड डेट 12 अगस्त 2021 थी। अब बोनस इश्यू की बात करें तो 14 जुलाई 2021 को कंपनी ने 4:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू का ऐलान किया था जिसकी रिकॉर्ड डेट 12 अगस्त 2021 थी। कंपनी ने फिर 1:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं है।

कैसी है कंपनी की सेहत?

माइक्रोकैप कंपनी केबीसी ग्लोबल के सेहत की बात करें तो 314 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी का ऑर्डर बुक 260 करोड़ रुपये से अधिक का है। प्रिफरेंशियल वारंट्स के जरिए पतंजलि फूड्स एंड हर्बल पार्क और फाल्कोन पीक फंड समेत कई निवेशकों ने इसमें 99.50 करोड़ रुपये निवेश किए थे। बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक तिमाही आधार पर सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध घाटा 15.30 करोड़ रुपये से तेजी से गिरकर 1.19 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू भी 9.34 करोड़ रुपये से गिरकर 6.20 करोड़ रुपये पर आ गया।

Multibagger Stocks: 5 साल में 5200% रिटर्न, Q3 नतीजे पर ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया इस स्टॉक का टारगेट प्राइस

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/OAegqTP
via

No comments:

Post a Comment