Wednesday, February 19, 2025

ऑयल मील का एक्सपोर्ट 9% घटा, सरसों, कैस्टर सीड के एक्सपोर्ट में कमी ने दिखाया असर

ऑयल मील का एक्सपोर्ट में गिरावट देखी गई है। पिछले साल से ऑयल मील का 9% एक्सपोर्ट घटा है। पिछले साल से 3.71 लाख टन ऑयल मील का कम एक्सपोर्ट हुआ। सरसों, कैस्टर सीड के एक्सपोर्ट में कम होने से फर्क पड़ा। 10 महीनों में सोयाबीन का 1.85 लाख टन एक्सपोर्ट बढ़ा। अप्रैल 24-जनवरी 2025 में 17.17 लाख टन ऑयल मील का एक्सपोर्ट हुआ।

बता दें कि अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 में ऑयल मील का एक्सपोर्ट 39.74 लाख टन रहा था जबकि अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 में ऑयल मील का एक्सपोर्ट 36.03 लाख टन रहा था।

ऑयल मील के इंपोर्टर देश पर नजर डालें तो साउथ कोरिया ने अप्रैल 23-जनवरी 24 में 76.64 लाख टन ऑयल मील इंपोर्ट किया था जबकि अप्रैल 24-जनवरी 25 में 59.95 लाख टन ऑयल मील इंपोर्ट हुआ। वहीं वियतनाम ने अप्रैल 23-जनवरी 24 में 37.89 लाख टन ऑयल मील इंपोर्ट किया था जबकि अप्रैल 24-जनवरी 25 में 20.70 लाख टन ऑयल मील इंपोर्ट हुआ।

थाईलैंड ने अप्रैल 23-जनवरी 24 में 52.57 लाख टन ऑयल मील इंपोर्ट किया था जबकि अप्रैल 24-जनवरी 25 में 35.33 लाख टन ऑयल मील इंपोर्ट हुआ। बांग्लादेश ने अप्रैल 23-जनवरी 24 में 70.84 लाख टन ऑयल मील इंपोर्ट किया था जबकि अप्रैल 24-जनवरी 25 में 62.12लाख टन ऑयल मील इंपोर्ट हुआ।

अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 के दौरान सोयाबीन का 15.86 लाख टन एक्सपोर्ट हुआ। जबकि अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 में 17.71 लाख टन सोयाबीन का एक्सपोर्ट हुआ। वहीं सरसों अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 का 18.95 लाख टन एक्सपोर्ट हुआ जबकि अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 में 15.42 लाख टन सोयाबीन का एक्सपोर्ट हुआ।

सरसों के एक्सपोर्ट के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2020-21 में 11.13 लाख टन का एक्सपोर्ट हुआ था जबकि साल 2021-22 में 86.64 लाख टन, साल 2022-23 में 22.96 लाख टन और 2023-24 में 22.13 लाख टन सरसों का एक्सोर्ट हुआ।

Stock Market: मेटल शेयरों में तेजी की क्या है असली वजह , जानें मेटल के अलावा और किन शेयरों में है भरपूर एक्शन

Commodity Market: रेसिप्रोकल टैरिफ लगने से चढ़ेगा सोना, चीनी के दामों में आएगा तेज उछाल?



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/a0dYBbR
via

No comments:

Post a Comment