Friday, February 28, 2025

डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश, इस एनर्जी सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग

Dealing Room Check: - मार्केट में आज IT शेयरों का हाल सबसे ज्यादा बेहाल रहा। इंडेक्स करीब 4% फिसल गया। 200 DMA तोड़ने के 4 दिन के अंदर 3 हजार प्वाइंट गंवा दिये। विप्रो, टेक महिंद्रा और परसिस्टेंट सिस्टम्स में 5-6% तक की गिरावट देखने को मिली। मेटल और ऑटो शेयरों का भी बुरा हाल नजर आया। बाजार में वायदा के नए खिलाड़ियों की जमकर पिटाई हुई। पतंजलि फूड्स 9% टूट गया। टाटा टेक भी 6% फिसलकर अब तक के निचले स्तर पर पहुंचा। टीटागढ़ और IREDA भी 5-8% गिरे। IIFL फाइनेंस पर भी दबाव नजर आया। बाजार में भारी गिरावट से कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर भी टूट गये। BSE 10% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना। MCX भी 7% गिरा। इसके साथ ही एंजेल वन, CDSL और CAMS में भी तेज गिरावट देखने को मिली। इधर डीलर्स ने आज जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) और हैवेल्स (Havells) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

JSW ENERGY

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने ऊर्जा सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक आज घरेलू फंड्स की शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इसमें OI 5% बढ़ा है जबिक निचले स्तर से शेयर में खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 475-485 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Motilal Oswal के एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, Shriram Finance का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

HAVELLS

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज कंज्यूमर गुड्स सेक्टर की कंपनी के शेयर में बेयरिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने हैवेल्स (Havells) के शेयर में पोजीशनल बिकवाली करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक FIIs की तरफ से शेयर में बिकवाली नजर आई है। डीलर्स के मुताबिक इसका OI 10% गिरा है। शेयर में लॉन्ग सौदे कटे हैं।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4iS1dOr
via

No comments:

Post a Comment