Beezaasan Explotech SME IPO: बीजासन एक्सप्लोटेक लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 फरवरी को खुलने वाला है। यह एक SME आईपीओ है, जिसके लिए 165-175 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। यह HP टेलीकॉम इंडिया के साथ अगले सप्ताह दलाल स्ट्रीट पर आने वाला दूसरा SME आईपीओ होगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 59.93 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 25 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा।
Beezaasan Explotech IPO के बारे में
इस आईपीओ के तहत 59.93 करोड़ रुपये के 34.24 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। स्मार्ट होराइजन कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा है।
सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 27 फरवरी को होने की उम्मीद है। निवेशक 3 मार्च से BSE SME पर बीजासन एक्सप्लोटेक के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। पब्लिक इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
Beezaasan Explotech कहां करेगी फंड का इस्तेमाल
गुजरात स्थित कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग महीसागर, गुजरात में स्थित अपनी मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार के लिए करेगी। इसमें इमल्शन एक्सप्लोसिव-3 प्लांट, इमल्शन बल्क एक्सप्लोसिव प्लांट और डेटोनेटिंग फ्यूज प्लांट का विस्तार शामिल है।
इसके अलावा, आईपीओ से मिली धनराशि का उपयोग फेलसानी (गुजरात) में इमल्शन कार्ट्रिज एक्सप्लोसिव और डेटोनेटिंग फ्यूज के लिए एक अतिरिक्त मैगजीन (स्टोरेज) फैसिलिटी के विस्तार, कमर्शियल व्हीकल खरीदने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Beezaasan Explotech का बिजनेस और फाइनेंशियल
यह कंपनी एक्सप्लोसिव और एक्सप्लोसिव एक्सेसरीज बनाती है। कंपनी मुख्य रूप से कार्टिज एक्सप्लोसिव बनाती है और सीमेंट, माइनिंग और डिफेंस इंडस्ट्रीज को सप्लाई करती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी गुजरात में स्थित है।
फाइनेंशियल की बात करें तो कंपनी का PAT FY22 में 2.74 करोड़ रुपये था, जो कि FY23 में बढ़कर 2.94 करोड़ रुपये और FY24 में 4.87 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू FY22 में 141.91 करोड़ रुपये से बढ़कर FY23 में 229.17 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, FY23 में यह घटकर 187.9 करोड़ रुपये रह गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pMtN1vx
via
No comments:
Post a Comment