Bajaj Consumer Care December Quarter Results: FMCG कंपनी बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30.3 प्रतिशत गिरकर 25.31 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले मुनाफा 36.34 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 2 प्रतिशत गिरकर 234.41 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 239.14 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि दिसंबर 2024 तिमाही में खर्च बढ़कर 210.89 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 205.86 करोड़ रुपये के थे। बजाज कंज्यूमर केयर का मार्केट कैप 2,300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 44.4 प्रतिशत घटकर ₹26.1 करोड़ रह गया। दिसंबर 2023 तिमाही में यह ₹47 करोड़ था। जनवरी 2024 तिमाही में EBITDA मार्जिन 11.1 प्रतिशत रहा। एक साल पहले यह 18.8 प्रतिशत था।
Bajaj Consumer Care शेयर 6 महीनों में 37 प्रतिशत लुढ़का
14 फरवरी को बीएसई पर कंपनी का शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 172.85 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में शेयर 19 प्रतिशत और 6 महीनों में 37 प्रतिशत नीचे आया है। दिसंबर 2024 के आखिर तक बजाज कंज्यूमर केयर में प्रमोटर्स के पास 40.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 288.70 रुपये 4 सितंबर 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 171.20 रुपये 12 फरवरी 2025 को दर्ज किया गया।
Vishal Personal Care में खरीदेगी 100% हिस्सेदारी
बजाज कंज्यूमर केयर के बोर्ड ने विशाल पर्सनल केयर प्राइवेट लिमिटेड में 100% इक्विटी हासिल करने के लिए शेयर परचेज कम शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट को मंजूरी दे दी है। यह खरीद दो राउंड में की जाएगी। पहले राउंड में बजाज कंज्यूमर केयर 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। उसके बाद दूसरे राउंड में बाकी की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी जाएगी।
Hindalco Q3 Results: कंपनी के मुनाफे में 60% की बढ़ोतरी, रेवेन्यू के मोर्चे पर भी बेहतर प्रदर्शन
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/OeYwGWF
via
No comments:
Post a Comment