Monday, January 13, 2025

बाजार में हाहाकार, फिर भी दिग्गजों ने LIC, JSPL, मेट्रोपोलिस हेल्थ, मैस्टेक पर लगाया दांव, जानें टारगेट प्राइस

बाजार में आज तेज गिरावट देखने को मिली। निफ्टी और बैंक निफ्टी, सेंसेक्स भारी गिरावट के साथ बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आदित्य बिड़ला कैपिटल, बायोकॉन, एक्सिस बैंक, टीसीएस और इंडसइंड बैंक के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि मैक्रोटेक डेवलपर्स, पीबी फिनटेक, कल्याण ज्वेलर्स, अदाणी टोटल गैस और पेटीएम में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। लेकिन एचएफसीएल, इंफो एज, कोफोर्ज, सीईएससी और आईआरबी इंफ्रा में लॉन्ग अनवाइंडिंग नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एलआईसी इंडिया, जेएसपीएल, मेट्रोपोलिस हेल्थ और मास्टेक के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः LIC

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि LIC के स्टॉक में जनवरी की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 800 के स्ट्राइक वाली कॉल 15.30 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 20/25 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 8 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Axis Securities के राजेश पालवीय का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः JSPL Future

Axis Securities के राजेश पालवीय ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से JSPL के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 860/855 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 895 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 882 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।

HDFC Life का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, NAV Investment के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

Trader & Market Expert अमित सेठ का चार्ट का चमत्कार शेयरः Metropolis Health

Trader & Market Expert अमित सेठ ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Metropolis Health पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1883 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 1920 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 1800 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

SMIFS के शरद अवस्थी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Mastek

SMIFS के शरद अवस्थी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Mastek के स्टॉक में 2808 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में इसमें 3500 से 3600 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9oBL3x2
via

No comments:

Post a Comment