एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) के सुदीप शाह यूनो मिंडा (Uno Minda) और विजया डायग्नोस्टिक सेंटर (Vijaya Diagnostic Centre) पर बुलिश हैं। मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'यूनो मिंडा डेली स्केल पर हॉरिजेंटल ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट देने के कगार पर हैं और फिलहाल यह शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है।'
सूचकांकों में गिरावट के बावजूद विजया डायग्नोस्टिक ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है। उनका मानना है कि तमाम मूविंग एवरेज और मोमेंटम आधारित इंडिकेटर्स इस स्टॉक में मजबूत बुलिश मोमेंटम जारी है। इसके अलावा, वह मैरिको और बजाज फिनसर्वे पर भी बुलिश हैं। एसबीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च के हेड ने बताया, 'दोनों कंपनियों के शेयरों की परफॉर्मेंस दोनों प्रमुख शेयर सूचकांकों के मुकाबले काफी बेहतर है।'
यह पूछे जाने पर क्या निफ्टी (Nifty) और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) फिर से 4 जून 2024 (लोकसभा चुनाव नतीजों का दिन) के निचले स्तर पर पहुंच सकते हैं, शाह का कहना था कि दो हफ्तों के कंसॉलिडेशन के बाद बेंचमार्क निफ्टी (Nifty) में गिरावट का दौर शुरू हुआ है और पिछले हफ्ते इसमें 2 पर्सेंट से भी ज्यादा की गिरावट रही और यह 23,500 के नीचे बंद हुआ। इस गिरावट की वजह से वीकली चार्ट में यह सूचकांक बेयरिश कैंडल बना रहा है। पिछले 3 ट्रेडिंग सेशन से यह इंडेक्स 200 दिनों के EMA से नीचे कारोबार कर रहा है।
उनके मुताबिक, 23,260-23,200 का लो जोन इस इंडेक्स के लिए अहम सपोर्ट लेवल के तौर पर काम करेगा। अगर यह इंडेक्स 23,200 से नीचे पहुंच जाता है, तो इसमें और करेक्शन देखने को मिल सकता है और यह 22,800 के लेवल पर पहगुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां तक ऊपर की तरफ का मामला है, तो 200 दिनों का EMA जोन (23,670-23,700) इंडेक्स के लिए अहम रेजिस्टेंस के तौर पर काम करेगा।
डिस्क्लोजर: मनीकंट्रोल पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BgFZfCk
via
No comments:
Post a Comment