Budget 5 Days Working in Bank: क्या बजट में बैंक कर्मचारियों को राहत मिलेगी? क्या सरकार बजट में बैंकों को पांच दिन खुले रहने का ऐलान करेगी? बैंक कर्मचारी काफी लंबे समय सरकार से पांच दिन वर्किंग किये जाने की मांग कर रहे हैं। ये एक बड़ा सवाल काफी समय से करोड़ों बैंक ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों के मन में कि क्या सरकार बैंकों को हफ्ते में 2 दिन छुट्टी देगा? अगर ऐसा होता है तो बैंको को रोजाना ब्रांच में 40 मिनट एक्स्ट्रा काम करना होगा। अभी तक बैंकों में पहले और तीसरे शनिवार काम होता है। दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। बैंकों में 5 दिन काम करने को लेकर बैंक कर्माचारी एसोसिएशन, RBI और सरकार के अधिकारियों के बीच कई बार चर्चा हुई है। हालांकि, अब देखना होगा कि सरकार बजट में इस पर ऐलान करेगी या नहीं?
क्या बजट के बाद बैंकों में हफ्ते में 5 दिन होगा काम?
अभी तक देश में सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद होते हैं। बैंकों को एक शनिवार छोड़कर छुट्टी मिलती है। यानी, एक शनिवार काम करना होता है और अगला शनिवार वर्किंग होता है। बैंक कर्मचारी और बैंक यूनियन लंबे समय से हफ्ते में 5 दिन काम वाला हफ्ता करने की मांग कर रही है। यानी सोमवार से शुक्रवार बैंकों में काम हो और सभी शनिवार और रविवार बैंकों में छुट्टी होगी। यानी, बैंक कर्मचारी महीने में 6 छुट्टी की जगह 8 छुट्टी की मांग कर रहे हैं। इसके लिए बैंक कर्मचारी यूनियनों और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के बीच सहमति बन चुकी है। अब ये पूरा मामला सरकार और RBI के पास पेंडिंग है।
क्या बजट के बाद प्राइवेट-पब्लिक सेक्टर बैंकों की बैंक ब्रांच खुलने और बंद होने का ये होगा नया टाइम?
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो बैंकिंग घंटों में 40 मिनट बढ़ जाएंगे। ऐसा होने पर बैंक शाखाएं सुबह 9:45 बजे से खुलेंगी। जो अभी 10 बजे पब्लिक डीलिंग के लिए खुल जाती है। यानी, अपने रेगुलर टाइम से 15 मिनट पहले बैंक ब्रांच पब्लिक के लिए खुल जाएगी। शाम में बैंक ब्रांच 5:30 बजे तक बंद होगी। जो अभी 5 बजे तक खुली रहती है। अभी ज्यादातर बैंक 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पब्लिक डीलिंग के लिए खोले जाते हैं। यूनियनों का कहना है कि 5 दिन वर्किंग लागू होने से कस्टमर सर्विस पर असर नहीं पड़ेगा। बैंक कर्मचारियों के कामकाज के घंटों को प्रतिदिन करीब 40 से 45 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है।
सरकार की मंजूरी मिलना बाकी
मार्च 2024 में IBA और बैंक यूनियनों के बीच 9वां जॉइंट नोट साइन हुआ है। इसमें हफ्ते में 5 दिन वर्किंग का प्रस्ताव हालांकि, अभी बैंक सिर्फ 5 दिन खुलेंगे इसे लागू करने के लिए वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी आवश्यक है। बैंक कर्मचारी ऐसी उम्मीद कर रहे है कि सरकार बजट में 5 दिन वर्किंग का ऐलान करेगी।
सरकार 1 फरवरी को पेश करेगी बजट
केंद्र की मोदी सरकार 1 फरवरी 2025 को अपना बजट पेश करेगी। ये बजट मोदी सरकार के तीसरे टर्म का पहला पूर्ण बजट होगा। ये बजट संसद में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी।
वोडाफोन आइडिया का ‘नॉनस्टॉप हीरो प्लान’, कॉल, डेटा सब मिलेगा अनलिमिटेड, ये हैं सुपरहि
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/sW62PyJ
via
No comments:
Post a Comment