Monday, December 16, 2024

दिल्ली मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन? यहां जानें पूरी डिटेल

Pension Scheme for Woman: दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री आतिशी ने पिछले हफ्ते ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की, जिसके तहत दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह योजना दिल्ली सरकार ने मार्च 2024 के बजट में पेश की थी। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि अगर आम आदमी पार्टी फिर से सत्ता में आती है, तो इस योजना के तहत मिलने वाली पैसा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये मंथली कर देगी। हालांकि, योजना के तहत रजिस्ट्रेशन अगले 10 दिनों के अंदर शुरू हो जाएगा।

कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?

मुख्यमंत्री आतिशी ने 13 दिसंबर 2024 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन अगले 7-10 दिनों में शुरू हो जाएगा। अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होगा और इसे दिल्ली सरकार की ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह वेबसाइट पहले से ही वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांगता पेंशन जैसी सर्विस दे रही है।

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए महिलाओं को ये शर्तें पूरी करनी होंगी।

महिला दिल्ली की निवासी हो और उसके पास दिल्ली पते वाला वोटर आईडी कार्ड हो।

12 दिसंबर 2024 को या उससे पहले महिला की आयु 18 साल या उससे अधिक हो। 18 से 60 साल की महिलाएं इस योजना की लाभार्थी हो सकती हैं।

चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

अप्लाई करने के लिए महिलाओं के पास नीचे दिये डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

आधार कार्ड

दिल्ली पते वाला वोटर आईडी कार्ड

पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल प्रमाण पत्र, जिससे उम्र साबित हो सके।

कौन नहीं कर सकता अप्लाई?

मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि सभी महिलाएं इस योजना का फायदा उठा सकती हैं। लेकिन नीचे बताई केटेगरी में आने वाली महिलाएं इसका फायदा नहीं उठा सकती।

वे महिलाएं जो पहले से दिल्ली सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं (वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन) का लाभ ले रही हैं।

वे महिलाएं जिन्होंने पिछले फाइनेंशियल ईयर में इनकम टैक्स भरा हो।

केंद्र, राज्य या स्थानीय सरकारी कर्मचारी (वर्तमान और पूर्व), और पूर्व महिला जनप्रतिनिधि (जैसे सांसद, विधायक)।

कब मिलेगी पेंशन?

मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि चुनाव आयोग दिल्ली चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के आधार पर ही योजना के तहत लाभार्थियों को फंड जारी करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि 31 मार्च 2025 तक लाभार्थियों को कम से कम एक या दो किश्तें मिल जाएंगी।

Advance Tax: कल 15 दिसंबर 2024 की डेडलाइन हो गई खत्म, आज भी जमा कर सकते



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uJ5sqOc
via

No comments:

Post a Comment