YEIDA Plot Scheme Diwali 2024: नोएडा के नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रेजिडेंशियल प्लॉट्स खरीदने का सुनहरा मौका है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने एक नई आवासीय प्लॉट योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत कुल 821 प्लॉट्स नोएडा के नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 24A में उपलब्ध होंगे। YEIDA ने इन प्लॉट्स के आवंटन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें इच्छुक लोग अपनी पसंद का प्लॉट बुक कर सकते हैं।
आवेदन की तारीखें और ड्रॉ का प्रोसेस
इस योजना के लिए आवेदन 31 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गए हैं, और यह 30 नवंबर 2024 तक खुले रहेंगे। सभी इच्छुक आवेदक इस पीरियड में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। योजना के तहत प्लॉट्स आवंटन के लिए लॉटरी (ड्रॉ) 27 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी, जिससे सफल आवेदकों का चयन किया जाएगा। इस योजना में 120 वर्ग मीटर, 162 वर्ग मीटर, 200 वर्ग मीटर और पहली बार 250 वर्ग मीटर आकार के प्लॉट्स शामिल हैं, जिससे लोग अपने बजट और जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।
प्लॉट्स की कीमत और पेमेंट के तरीके
इस योजना में प्लॉट्स की दर 25,900 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। भुगतान के प्रोसेस को आसान और डिजिटल रखा गया है ताकि सभी ट्रांजेक्शन ऑनलाइन YEIDA की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से किए जा सकें। यह ध्यान रखना जरूरी है कि किसी भी प्रकार का ऑफलाइन पेमेंट स्वीकार नहीं किया जाएगा। हालांकि, कुछ प्लॉट के लिए प्रेफरेंस लोकेशन चार्ज भी लगाया गया है। जैसे पार्क या ग्रीन बेल्ट के सामने वाले प्लॉट्स के लिए 5% प्रीमियम शुल्क लगाया जाएगा।
कोने वाले प्लॉट्स के लिए 5% प्रीमियम शुल्क।
18 मीटर या उससे अधिक चौड़ी सड़क पर स्थित प्लॉट्स के लिए 5% प्रीमिम शुल्क शामिल है। किसी भी प्लॉट्स के लिए कुल स्थान शुल्क 15% से अधिक नहीं होगा।
आवंटन और पेमेंट की शर्तें
प्लॉट्स का आवंटन लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग केटेगरी के आधार पर ड्रॉ आयोजित होंगे। सफल आवेदकों को अपने रजिस्ट्रेशन अमाउंट प्लॉट्स का कुल प्रीमियम अमाउंट समायोजित करने का मौका मिलेगा। आवंटन पत्र मिलने के बाद 60 दिनों के अंदर सभी आवंटियों को 100% प्रीमियम के अमाउंट का पेमेंट करना हाग, जिसमें लागू होने पर GST भी शामिल है।
पट्टे का पीरियड और लीज चार्ज
इस योजना में आवंटियों को 90 साल की लीज पर प्लॉट्स आवंटित किए जाएंगे। लीज डीड के शुरु होने से पहले कुल प्लॉट्स मूल्य का 10% लीज शुल्क के रूप में एकसाथ जमा करना होगा। YEIDA की यह योजना उन लोगों के लिए एक बेहतरीन मौका है, जो भविष्य में आने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास सुरक्षित निवेश और स्थायी आवास का सपना देख रहे हैं। इस योजना से न केवल निवासियों को अपनी पसंद की जगह पर घर बनाने का अवसर मिलेगा, बल्कि एक भविष्य की प्रॉपर्टी में निवेश भी संभव होगा।
Bank Holidays: इस हफ्ते 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें RBI ने छठ के लिए क्यों दी है 4 दिन की छुट्टी
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0CKDtVo
via
No comments:
Post a Comment