PM Modi-Nitish Kumar Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार (13 नवंबर) को दरभंगा में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश करके सबको चौंका दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में 73 वर्षीय नीतीश कुमार 74 साल के पीएम मोदी के पास हाथ जोड़कर जाते हैं और फिर उनके पैर छूने के लिए झुकते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस साल ऐसी घटना दूसरी बार हुआ है। हालांकि, पीएम मोदी ने JDU नेता को तुरंत पैर छूने से रोक दी। पीएम मोदी उनसे हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसी कार्यक्रम से वायरल हुए एक अन्य वीडियो में पीएम मोदी नीतीश कुमार को अपनी तरफ खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी और राज्य में 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राज्य को बदलने में उनकी भूमिका के लिए सराहना की, जिसे उन्होंने 'जंगल राज' कहा था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंच संभाला और बिहार के विकास में केंद्र के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। अपना भाषण पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी की ओर बढ़ते दिखे और उन्होंने उनके पैर छूने की कोशिश की। इस पर प्रधानमंत्री शर्मिंदा हो गए और उन्होंने तुरंत मुख्यमंत्री को रोक दिया।
नीतीश कुमार की JDU लोकसभा चुनावों में बीजेपी की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी बनकर उभरी है। इस साल लगातार सीएम की पार्टी ने तीसरी बार NDA सरकार बनाने में मदद की। बीजेपी अपने दम पर बहुमत पाने में विफल रही। बहुमत का आंकड़ा पार करने के लिए जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी पर निर्भर रही।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद सुशासन आया, जबकि पिछली सरकारों ने झूठे वादे किए थे और कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में बहुत विकास हो रहा है। NDA सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ रोकने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार 11,000 करोड़ रुपये की परियोजना चला रही है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहले की सरकारों को कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं हुई और उन्होंने जनता से झूठे वादे किए थे। लेकिन नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद राज्य के हालात में सुधार हुआ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में सुशासन लाए और उन्होंने 'जंगल राज' समाप्त किया। पीएम मोदी ने कहा, "हमने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए देश में डेढ़ लाख से अधिक ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ खोले।" उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने देशभर में मेडिकल की एक लाख सीट जोड़ी हैं। 75,000 सीट और जोड़ी जाएंगी।"
दरभंगा एम्स के शिलान्यास सामरोह के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना संबोधन खत्म करकर वापस अपनी जगह जाने के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पैर छूने लगे.लेकिन मोदी ने तुरंत पैर छूने से रोक दिया. pic.twitter.com/UZWNmMcLJh
— Dheeraj Singh (@dheeraj_journo) November 13, 2024
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/m2pgqIE
via
No comments:
Post a Comment