Tuesday, November 12, 2024

Share Market: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 820 अंक टूटा, निवेशकों के ₹5 लाख करोड़ डूबे

Share Market Today: शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार 12 नवंबर को लगातार चौथे दिन लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स जहां 820 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 23,900 के नीचे आ गया। इसके चलते बीएसई पर निवेशकों की संपत्ति आज करीब 5.34 लाख करोड़ रुपये घट गई। बाजार में गिरावट चौतरफा थी। बीएसई के स्मॉलकैप और मिडकैप दोनों इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग, फाइनेंशियल्स और ऑटो शेयरों में देखने को मिली। रियल्टी को छोड़कर बीएसई के बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 78,675.18 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 257.85 अंक या 1.07 फीसदी की लुढ़ककर 23,883.45 के स्तर पर बंद हुए।

निवेशकों के ₹5.34 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 12 नवंबर को घटकर 437.02 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 11 नवंबर को 442.36 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 5.36 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 5.36 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 5 शेयर आज हरे निशान में हुए। इसमें इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में 0.43 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद सन फार्मा (Sun Pharma), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर 0.01 फीसदी से लेकर 0.28 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 25 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें एनटीपीसी (NTPC) का शेयर 3.16 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एशियन पेंट्स (Asian Paints), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में 2.46 फीसदी से 2.73% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex95f

2,553 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,061 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,226 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,742 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 93 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 191 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 71 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex95

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Hyundai India Q2 Results: शुद्ध मुनाफे और रेवेन्यू दोनों में आई गिरावट, शेयर 2% से अधिक लुढ़का



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/yGUDkeT
via

No comments:

Post a Comment