Dealing Room Check: F&O में एंट्री के बाद निफ्टी में आने की उम्मीद से जियो फाइनेंशियल और जोमैटो में 4 से 5% की जोरदार तेजी देखने को मिली। वहीं वायदा में की लिस्ट में आने के बाद डीमार्ट, BSE और पेटीएम में भी रौनक नजर आई। दिसंबर सीरीज से नए 45 नए शेयर वायदा में आएंगे। उम्मीद से अच्छे नतीजों के बाद आयशर मोटर्स 8 परसेंट ऊपर चढ़कर कारोबार करता नजर आया। ये स्टॉक वायदा का टॉप गेनर बना। दूसरी तरफ FY25 का रेवेन्यू गाइडेंस घटाने से बाजार निराश हुआ जिससे PI इंडस्ट्रीज 5 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना। इधर डीलर्स ने आज इप्का लैब्स (IPCA LABS) और पीरामल एंटरप्राइजेज (PIRAMAL ENTERPRISES) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
IPCA LABS
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने फार्मा सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने इप्का लैब्स (IPCA LABS) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। Q2 नतीजों के बाद स्टॉक पर डीलर्स ने खरीदारी करवाई है। डीलर्स का कहना है कि HNIs की तरफ से इसमें खरीदारी के संकेत मिले हैं। डीलर्स के मुताबिक इसमें 1530-1550 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसका OI 2% बढ़ा है और शेयर में फ्रेश खरीदारी हुई है।
HPCL का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, दिग्गज Market Expert के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई
PIRAMAL ENTERPRISES
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज फाइनेंशियल शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने पीरामल एंटरप्राइजेज (PIRAMAL ENTERPRISES) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का मानना है इस शेयर में 1050-1070 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। डीलर्स का कहना है कि इस शेयर में शॉर्ट-कवरिंग की उम्मीद है। घरेलू फंड्स की तरफ से शेयर में खरीदारी हुई है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/e8PHjOE
via
No comments:
Post a Comment