Taking Stock: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस ने एक उतार-चढ़ाव भरे सत्र में 29 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन बढ़त हासिल की। रियल्टी और फाइनेंशियल शेयरों के नेतृत्व में निफ्टी 24,450 से ऊपर बंद हुआ। बाजार के अंत में, सेंसेक्स 363.99 अंक या 0.45 प्रतिशत ऊपर 80,369.03 पर बंद हुआ। निफ्टी 127.60 अंक या 0.52 प्रतिशत ऊपर 24,466.80 पर बंद हुआ। आज मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच बाजार सपाट खुला। बाजार में फर्स्ट हाफ में कारोबार निगेटिव दायरे में होता रहा। हालांकि बाजार के मध्य भाग में रिकवरी से इंडेक्सेस को दिन के उच्चतम स्तर के करीब बंद होने में मदद मिली।
आज इन स्टॉक्स में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
निफ्टी पर एसबीआई, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो लूजर्स शेयर्स में शामिल रहे।
सेक्टोरल फ्रंट पर बैंक, रियल्टी, पावर, कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1-2 प्रतिशत ऊपर नजर आये। जबकि फार्मा, आईटी और ऑटो इंडेक्स 0.5-1 प्रतिशत नीचे दिखाई दिये।
बीएसई पर 130 से अधिक शेयरों ने अपने 52 वीक हाई लेवल को छुआ। इनमें एएमआई ऑर्गेनिक्स, अनूप इंजीनियरिंग, केयर रेटिंग्स, कारट्रेड टेक, सिटी यूनियन बैंक, दीपक फर्टिलियर्स, जिलेट इंडिया, इंडिगो पेंट्स, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, एमसीएक्स इंडिया, पीरामल फार्मा, शारदा क्रॉप, एसजेएस एंटरप्राइजेज, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, वॉकहार्ट और अन्य शामिल रहे।
BEL का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, NAV Investment के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई
बुधवार 30 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Progressive Shares के आदित्य गग्गर की 30 अक्टूबर के लिए बाजार राय
आदित्य गग्गर ने कहा कि भारतीय बाजारों में आज के कारोबार में पूरी तरह उलटफेर देखने को मिला है। निफ्टी ने धीमी गति से शुरुआत की। मिड और स्मॉलकैप काउंटरों में कमजोरी के कारण इंडेक्स पर दबाव आया। इसके बाद ये निचले स्तर पर कारोबार करता नजर आया। लेकिन कारोबारी सत्र के सेकंड हाफ में इंडेक्स अपनी गिरावट से उबर गया। इसके साथ ही बाजार के अंत में निफ्टी 127.70 अंकों की बढ़त के साथ 24,466.85 पर बंद हुआ।
सेक्टर की बात करें तो बैंकिंग इंडेक्सेस में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। उसके बाद रियल्टी का नंबर रहा। जबकि ऑटो और फार्मा में सबसे अधिक गिरावट नजर आई। मिड और स्मॉल कैप ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया।
आदित्य ने आगे कहा कि इंडेक्स ने एक बुलिश कैंडल बनाया। ये अब फॉलिंग वेज फॉर्मेशन से ब्रेकआउट देने की कगार पर नजर आ रहा है। इसमें अब एक ट्रेंड रिवर्सल का संकेत मिल रहा है। निफ्टी में 24,570 के स्तर को ब्रेकआउट प्वाइंट समझा जाना चाहिए। इंडेक्स कल के 24,140 के निचले स्तर का बचाव करने में कामयाब रहा। ये लेवल अब निफ्टी में तत्काल सपोर्ट के रूप में काम करेगा।
Mehta Equities के प्रशांत तापसे की 30 अक्टूबर के लिए बाजार राय
प्रशांत तापसे ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि शुरुआती कारोबार में बाजार थोड़ा वोलैटाइल था। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्सेस ने लगातार दूसरे सत्र में मजबूती के साथ अपने नुकसान की भरपाई की। इसकी वजह ये रही कि निवेशकों ने गुरुवार को मंथली एफएंडओ एक्सपायरी से पहले पिटे हुए बैंकिंग शेयरों में शॉर्ट पोजिशन को कवर किया। एसबीआई के टॉप परफॉर्मेंस के साथ बैंकिंग शेयरों ने अच्छा परफॉर्म किया। जबकि ऑटोमोबाइल, आईटी और टेलीकॉम शेयरों में कमजोरी के बावजूद रियल्टी शेयरों ने सकारात्मक प्रदर्शन किया।
प्रशांत ने आगे कहा कि घरेलू बाजारों में रिकवरी को बनाए रखने के लिए FII के आउटफ्लो (विदेशी निवेशकों द्वारा बाजार से पैसे निकालना) का रुकना जरूरी होगा। विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार की जा रही बिकवाली ने निवेशकों के सेंटीमेंट्स पर असर डाला है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BCzvDVq
via
No comments:
Post a Comment