Thursday, October 17, 2024

LTIMindtree Q2 Results: सितंबर तिमाही में 1252 करोड़ रुपये का मुनाफा, 20 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

LTIMindtree ने आज 17 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 10.3 फीसदी बढ़कर 1251.6 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 3.2 फीसदी बढ़कर 9432.9 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के शेयरों में आज 0.70 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 6403.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

कैसे रहे LTIMindtree के तिमाही नतीजे

LTIMindtree ने 17 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि आईटी कंपनी के प्रदर्शन को सभी वर्टिकल और क्षेत्रों में ग्रोथ के साथ-साथ मजबूत डील मोमेंटम से सपोर्ट मिला। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 20 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान भी किया है। कंपनी ने कई मल्टी-ईयर डील पूरे किए, जिनमें से एक 200 मिलियन डॉलर से अधिक का था।

इस तिमाही में कंपनी का EBIT मार्जिन पिछली तिमाही के 15 फीसदी से बढ़कर 15.5 फीसदी हो गया। जुलाई-सितंबर के दौरान कंपनी का फ्री कैश फ्लो 681.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 1,005.3 करोड़ रुपये था।

LTIMindtree के Q2 FY25 रेवेन्यू में इसके प्रमुख वर्टिकल में अच्छी ग्रोथ देखी गई। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) सेगमेंट, जो कुल रेवेन्यू में 35.6 फीसदी का योगदान देता है, तिमाही आधार पर 4.0 फीसदी बढ़ा। टेक्नोलॉजी, मीडिया और कम्युनिकेशन (TMC) सेगमेंट, जो रेवेन्यू का 25.4 फीसदी हिस्सा है, ने 1.9 फीसदी तिमाही वृद्धि दर्ज की।

मैन्युफैक्चरिंग और रिसोर्सेज ने रेवेन्यू में 18.1 फीसदी का योगदान दिया, जो तिमाही आधार पर 0.7 फीसदी बढ़ा। कंज्युमर बिजनेस सेगमेंट रेवेन्यू के 14.5 फीसदी पर फ्लैट रहा, जिसमें 2.6 फीसदी तिमाही वृद्धि हुई। इस बीच, हेल्थकेयर, लाइफ साइंसेज और पब्लिक सर्विसेज सेगमेंट ने 5.9 फीसदी तिमाही वृद्धि दर्ज की, जो कुल रेवेन्यू में 6.4 फीसदी का योगदान देता है।

LTIMindtree के CEO का बयान

CEO देबाशीष चटर्जी ने कहा कि जनरेटिव AI कस्टमर इंटरैक्शन में अहम बन रहा है। उन्होंने कहा, "दूसरी तिमाही अच्छी रही, जिसमें हमारे सभी वर्टिकल और भौगोलिक क्षेत्रों में व्यापक आधार वाली तिमाही आधार पर वृद्धि दर्ज की गई, जिससे हमें 2.8 फीसदी की डॉलर ग्रोथ दर्ज करने में मदद मिली।"

चटर्जी ने कहा, "हमारा मजबूत डेटा प्रैक्टिस, हमारे इनोवेटिव LTIMindtree AI प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर हमें एक अहम डिसरप्टर के रूप में स्थापित करता है।" LTIMindtree ने तिमाही के अंत में 742 एक्टिव क्लाइंट्स और 84,438 कर्मचारियों के साथ काम किया। इस अवधि के दौरान 2,504 कर्मचारियों को कंपनी में जोड़ा गया।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4PCBHuV
via

No comments:

Post a Comment