Saturday, October 5, 2024

ISRO Recruitment 2024: इसरो में नौकरी करने का मौका, मिलेगी 2,08,700 रुपये सैलरी

ISRO Recruitment 2024: क्या आपको इसरो में नौकरी करनी है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने योग्य कैंडीडेट के लिए एप्लिकेशन मंगवाएं हैं। इसरों ने 103 पोस्ट को भरने के लिए एप्लिकेशन मांगी है। ये जॉब मेडिकल ऑफिसर-SD, मेडिकल ऑफिसर-SC, वैज्ञानिक इंजीनियर-SC, टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट, तकनीशियन-B, ड्राफ्ट्समैन-B और सहायक (आधिकारिक भाषा) पोस्ट के लिए है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 9 अक्टूबर 2024 तक ISRO की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये पोस्ट ISRO के ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर (HSFC), बेंगलुरु में स्थित हैं। ये पोस्ट फिलहाल अस्थायी हैं, लेकिन इन्हें लंबे समय तक जारी रखा जा सकता है।

आयु सीमा:

मेडिकल ऑफिसर (SD) और मेडिकल ऑफिसर (SC): 18 से 35 साल।

वैज्ञानिक इंजीनियर (SC): 18 से 30 साल।

अन्य पदों के लिए: 18 से 35 साल।

SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की और OBC उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी।

वेतन:

चयनित उम्मीदवारों को ₹21,700 से ₹2,08,700 तक का वेतन मिलेगा, जो पोस्ट के अनुसार अलग-अलग होगा।

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 1:5 के अनुपात (हर पोस्ट के लिए कम से कम 10 उम्मीदवार) में चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल जांच होगी।

आवेदन कैसे करें:

ISRO की वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं।

"ISRO भर्ती 2024" लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी भरें।

जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करके फॉर्म जमा करें।

फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

ये पेंशनर्स 1 अक्टूबर से जमा कर सकते लाइफ सर्टिफिकेट, सरकार ने दी राहत



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cQAXIeD
via

No comments:

Post a Comment