Friday, October 18, 2024

Hindustan Zinc Q2 Results: सितंबर तिमाही में 35% बढ़ा मुनाफा, चीन है वजह!

Hindustan Zinc Q2 Results: दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मेटल प्रोड्यूसर हिंदुस्तान जिंक के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 शानदार रही। सितंबर तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 35 फीसदी उछलकर 2327 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चीन से मजबूत मांग और वैश्विक स्तर पर सप्लाई से जुड़ी दिक्कतों के चलते जिंक के भाव बढ़े जिसके चलते हिंदुस्तान जिंक के कारोबार को सपोर्ट मिला और नतीजतन कंपनी का मुनाफा बढ़ा। इस दौरान रेवेन्यू भी 21 फीसदी बढ़कर 8004 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शेयरों की बात करें तो आज BSE पर यह 0.09 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 507.50 रुपये के भाव पर है।

Hindustan Zinc Q2 Results: खास बातें

जिंक के बढ़ते भाव के चलते हिंदुस्तान जिंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 35 फीसदी उछलकर 2327 करोड़ रुपये और ऑपरेशनल रेवेन्यू 21 फीसदी बढ़कर 8,004 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके कारोबार को जिंक की बढ़ती कीमतों से सपोर्ट मिला है। जिंक इसलिए महंगा हुआ क्योंकि इसका सबसे बड़े उत्पादक और उपभोक्ता चीन है और वहां राहत पैकेजों के ऐलान से इकॉनमी को मदद मिली जिससे मेटल्स की मांग मजबूत हुई। इसके अलावा सप्लाई की दिक्कतों ने भी भाव बढ़ाया। चीन में बड़े-बड़े स्मेलटर्स ने क्षमता बढ़ाने की योजना रोक दी और प्रोडक्शन मेंटनेंस पर ही काम किया।

हिंदुस्तान जिंक के कारोबार का दूसरा सबसे सेगमेंट सिल्वर है और इस सेगमेंट में कंपनी का रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़ा। इन सबके अलावा वेदांता की मेटल कंपनी हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड ने सेरेंटिका रिन्यूएबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड या इसकी किसी कंपनी में कम से कम 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 327 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

हिंदुस्तान जिंक के शेयरों ने कम समय में ही निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। 15 मार्च 2024 को यह 285.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 2 ही महीने में यह 183 फीसदी से अधिक उछलकर 22 मई 2024 को 807.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 37 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

NSE SME to NSE and BSE: तीन साल में 3381% रिटर्न, अब मेनबोर्ड पर होगी इस शेयर की एंट्री

Mahindra-Skoda  Volkswagen Deal: महिंद्रा और स्कोडा फॉक्सवैगन मिलकर बनाएंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी, ये होंगे फायदे



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/F6qoB8f
via

No comments:

Post a Comment