हर साल दीपावली से एक दिन पहले और धनतेरस के अगले दिन नरक चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल नरक चतुर्दशी 30 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी। देश में नरक चतुर्दशी को नरक चौदस, रूप चौदस, काली चौदस, छोटी दिवाली, नरक निवारण चतुर्दशी नामों से भी जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर नाम के राक्षस का वध किया था। संसार को उसके आतंक से मुक्त कराया था। इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत और आत्मशुद्धि का प्रतीक भी माना जाता है। इस मौके पर अपने प्रियजनों को छोटी दिवाली की बधाई भेज सकते हैं।
छोटी दिवाली पर लोग दीप जलाकर घर के आंगन और द्वार को रोशन करते हैं। जिससे घर से नकारात्मक ऊर्जा का नाश हो। इसके साथ ही सकारात्मकता ऊर्जा का घर पर प्रवेश हो। धार्मिक दृष्टिकोण से नरक चतुर्दशी का दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है।
छोटी दिवाली पर भेजें शुभकामनाएं
1 - हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना।
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना, और प्यार से यह दिवाली मनाना।।
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
2 - रोशनी से रोशन हो हर राह तुम्हारी, खुशियां से भर जाए हर चाह तुम्हारी।
छोटी दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं, हर दिन हो रोशन ये दुआ हमारी।।
3 - दिए की रोशनी, पटाखों की गूंज, साथ हो अपनों का और प्यार का जूनून। छोटी दिवाली की मुबारक हो आपको, आपकी खुशियों में चार चांद लगे यूं!
4 - पूजा से भरी थाली है, चारों ओर खुशहाली है।
आओ मिलकर मनाएं यह पर्व, आज छोटी दिवाली है।।
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
5 - लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार, सोने-चांदी से भर जाए आपका घर-बार।
जीवन में आएं खुशियां अपार, शुभकामना करो हमारी स्वीकार।।
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
6 - घर-घर हो खुशहाली, हर कोई मनाए दिवाली।
गले मिलकर सबको कहो, हैप्पी दिवाली!
7 - नरक चतुर्दशी का ये प्यारा त्योहार, लाए खुशियां बेशुमार और अपार।
हर दिल में हो रौशनी, हर घर में हो प्यार, छोटी दिवाली की शुभकामनाएं मेरे यार!
8 - दीप जलें और रौशन हो जहान, संग हो अपनों का और मीठी मुस्कान।
छोटी दिवाली पर दिल से दुआएं हैं, खुश रहो तुम हर सुबह और शाम।।
9 - दिए की लौ से चमकता आंगन तुम्हारा, खुशियों से भर जाए हर एक खजाना तुम्हारा।
छोटी दिवाली की ये प्यारी सी शायरी, खुश रहो तुम, बस यही है कामना हमारी।।
10 - हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना।
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना, और प्यार से यह दिवाली मनाना।।
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
11 - नरकासुर का कर उद्धार, श्री कृष्ण कहलाए पालनहार।
नरक चतुर्दशी का यह त्योहार, बचाता है नरक से हर बार।।
12 - हंसते-मुस्कुराते दीप जलाओ,जीवन में नई खुशियां लाओ।
दुःख-दर्द अपना भूलकर,तुम सबको गले लगाओ।।
छोटी दिवाली 2024 की शुभकामनाएं!
13 - छोटी दिवाली का दिन है खास, मां महालक्ष्मी को रिझा लो आज।
प्रसन्न होकर आशीर्वाद देंगी, सब इच्छाएं पूरी कर देंगी।।
छोटी दिवाली 2024 की शुभकामनाएं!
14 - चौदह दिए चौदस के,छोटी दिवाली पर जगमगाना।
पटाखें और फुलझड़ियां,नरक चतुर्दशी पर जलाना।।
छोटी दिवाली 2024 की शुभकामनाएं!
15 - नरक के हो जाए बंद द्वार, यमराज दे भय मुक्ति उपहार।
बड़े आपका सौंदर्य अपार,खिलखिला उठे परिवार।।
छोटी दिवाली 2024 की शुभकामनाएं!
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Qx2ITl7
via
No comments:
Post a Comment