Tuesday, August 6, 2024

Gainers & Losers:सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर हुए बंद, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Gainers & Losers:आज के बाजार में ऊपरी स्तर से बिकवाली हुई। सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए हैं। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली दिखी। ऑटो, बैंकिंग और PSE शेयरों में बिकवाली रही। वहीं, रियल्टी, IT और मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 77 अंक गिरकर 78,683 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 63 अंक गिरकर 23,993 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 344 अंक गिरकर 49,748 पर बंद हुआ है। आज इन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली है-

Brigade Enterprises | CMP: Rs 1,156 | ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई, एक दिन पहले बेंगलुरु स्थित रियल एस्टेट फर्म ने बताया कि वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY25) में उसका लाभ लगभग चार गुना बढ़कर 81 करोड़ रुपये हो गया है।

Marico | CMP: Rs 630 | बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक अशांति के चलते मैरिको के शेयरों में 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। बांग्लादेश के बाजार से मैरिको के कुल आय का लगभग 12 प्रतिशत हिस्सा आता है।

Deepak Nitrite | CMP: Rs 3,011.4 | दीपक नाइट्राइट के शेयरों में 2 फीसदी तक की बढ़त हुई। कंपनी ने पहली तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के प्रदर्नशन में तिमाही-दर-तिमाही और वर्ष-दर-वर्ष दोनों आधार पर सुधार देखने को मिला है।

Schneider Electric Infrastructure | CMP: Rs 786.80 | श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। पहली तिमाही में कंपनी के नतीजे मजबूत रहे हैं। कंपनी की आय में 23 फीसदी की सालाना बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी का मार्जिन भी 180 बेसिस प्वाइंट बढ़ा है।

Triveni Turbines | CMP: Rs 618 | पहली तिमाही के अच्छे नतीजों के दम पर त्रिवेणी टर्बाइन्स के शेयरों में लगभग 4 फीसदी की बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़ा है। वहीं, आय में 23 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

Market outlook: सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 7 अगस्त को कैसी रह सकती है इसकी चाल

BEML | CMP: Rs 3,881 | BEML के शेयरों में 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। हालांकि पहली तिमाही में कंपनी की आय एक वर्ष पूर्व की समान अवधि के 578 करोड़ रुपये से बढ़कर 634.6 करोड़ रुपये पर रही। फिर भी यह गाइडेंस से कम रही।

Hindustan Construction Company | CMP: Rs 45.90 | हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों में 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 2.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है। कंपनी आय भी साल दर साल आधार पर 6 प्रतिशत घटकर 1,816 करोड़ रुपये रह गई है।

Kalyani Steels | CMP: Rs 815 | कल्याणी स्टील्स के शेयरों में आज 2 प्रतिशत की गिरावट आई है। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 6.1 करोड़ रुपये से घटकर 5.1 करोड़ रुपये रह गया है। इसके EBITDA और EBITDA मार्जिन में भी सालाना आधार पर गिरावट आई है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LOEpnkB
via

No comments:

Post a Comment