Tuesday, August 6, 2024

Bajaj Electricals Q1 Results: जून तिमाही में 24% घटा नेट प्रॉफिट, मार्जिन में भी गिरावट

Bajaj Electricals Q1: बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने आज 6 अगस्त को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट और मार्जिन में गिरावट आई है। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 24.3 फीसदी घटकर 28.1 करोड़ रुपये पर आ गया। बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने पिछले साल की समान तिमाही में ₹37.13 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। वहीं, पिछली तिमाही के मुकाबले इसका नेट प्रॉफिट 4.1 फीसदी घट गया है। कंपनी के शेयरों में आज 0.32 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 967 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

Bajaj Electricals का रेवेन्यू 3.8 फीसदी बढ़ा

जून 2024 तिमाही में बजाज इलेक्ट्रिकल्स के रेवेन्यू में 3.8 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹1108 करोड़ से बढ़कर ₹1154.9 करोड़ हो गई। तिमाही आधार पर यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में ₹1181 करोड़ से 2.5 फीसदी कम है। ऑपरेटिंग लेवल पर बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ₹76 करोड़ का EBITDA दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह ₹77 करोड़ था, जो कि सालाना आधार पर 1 फीसदी की मामूली गिरावट है।

कंपनी का EBITDA मार्जिन जून तिमाही में 6.6% रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6.9% से कम है। बजाज इलेक्ट्रिकल्स के कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (CP) सेगमेंट ने पिछले साल की समान तिमाही के 873 करोड़ रुपये के मुकाबले FY25 की पहली तिमाही में 905 करोड़ रुपये का कुल रेवेन्यू हासिल किया, जो कि सालाना आधार पर 3.7% अधिक है। इस बीच, इसकी EBIT पहली तिमाही में 44% घटकर 23 करोड़ रुपये रह गई, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 41 करोड़ रुपये थी।

Bajaj Electricals के चेयरमैन का बयान

बजाज इलेक्ट्रिकल्स के चेयरमैन शेखर बजाज ने 6 अगस्त 2024 को कहा, "कंपनी के रेवेन्यू में 3.8% की वृद्धि हुई है, क्योंकि कंज्यूमर डिमांड में गिरावट आई है और ग्रामीण मांग में सुधार दिखाई दे रहा है। लाइटिंग सॉल्यूशंस के EBIT मार्जिन 10.5% पर हैं, जो कि कुल ग्रॉस मार्जिन में सुधार के कारण है।" इलेक्ट्रिकल कंपनी ने ऑपरेशन से 155 करोड़ रुपये का पॉजिटिव कैश फ्लो जनरेट किया, जिसमें कैश इक्विवलेंट और सरप्लस इनवेस्टमेंट 442 करोड़ रुपये रहा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/WnsJLjS
via

No comments:

Post a Comment