Friday, June 14, 2024

Market outlook : बढ़त पर बंद हुआ बाजार, जानिए 18 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market : 14 जून को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हई बनाया है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 181.87 अंक या 0.24 फीसदी बढ़कर 76,992.77 पर और निफ्टी 66.70 अंक या 0.29 फीसदी बढ़कर 23,465.60 पर बंद हुआ है। करीब 2177 शेयरों में तेजी आई है। 1598 शेयरों में गिरावट आई और 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी रही है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी आई है।

निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स, एमएंडएम, अदानी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस और टाइटन कंपनी के नाम शामिल हैं, जबकि नुकसान उठाने वाले शेयरों में टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और नेस्ले शामिल हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो आईटी (0.7 फीसदी की गिरावट) को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। जिसमें ऑटो, टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी में 0.5-1 फीसदी की तेजी आई।

इस हफ्ते बाजार

बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी देखने को मिली है। निफ्टी पिछले 2 हफ्ते में 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। सेंसेक्स और निफ्टी ने दिसंबर 2023 के बाद से 2 हफ्ते में सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की है। सेंसेक्स और निफ्टी में इस हफ्ते 1 फीसदी की तेजी आई है। निफ्टी बैंक में 0.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। मिडकैप इंडेक्स 2 हफ्ते में 7 फीसदी बढ़कर करीब 3 सालों में 2 सप्ताह की सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की है। मिडकैप इंडेक्स में इस हफ्ते करीब 4 फीसदी की तेजी आई है।

18 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि बाजार के सकारात्मक रुख के चलते बेंचमार्क निफ्टी नई ऊंचाइयों को नापते हुए 23500 अंक के करीब पहुंच गया। सतर्क निवेशकों ने दिग्गज फ्रंटलाइन शेयरों में अपनी चुनिंदा खरीदारी जारी रखी। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में नए सिरे से खरीदारी आती दिख रही है। जबकि लार्ज-कैप शेयरों को महंगे वैल्यूएशन की बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। अगले महीने बजट से पहले सरकार से उम्मीदें बढ़ने लगी हैं। ऐसे में बाजार में आगे चलकर इंट्रा-डे वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी ने अपना कंसेलीडेशन जारी रखा और 50000 के लेवल को पार करने में असमर्थ रहा। इस लेवल पर कॉल साइड पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट बना हुआ है। बैंक निफ्टी को ऊपर की ओर 51000 के स्तर पर जाने के लिए 50200 के लेवल को पार करके मजबूती दिखानी होगी। बैंक निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 49500-49400 के जोन में सपोर्ट है। ये सपोर्ट टूटने पर इंडेक्स 49000 की ओर गिर सकता है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि निफ्टी में आगे कंसोलीडेशन होने के संकेत नजर आ रहे हैं। ट्रेडर्स को सलाह है कि वे 23100-23300 के आसपास किसी भी गिरावट का इस्तेमाल नए लॉन्ग पोजिशन शुरू करने के लिए करें। 23,600 से ऊपर की निर्णायक क्लोजिंग 24,000 के ओर आने वाले अपट्रेंड को ट्रिगर कर सकती है। ट्रेडर्स को चुनिंदा शेयरों पर फोकस करने की रणनीति अपनानी चाहिए।

GMR एयरपोर्ट्स में जैफरीज ने दूसरे निवेश का पैसा काटकर किया निवेश, जानिए स्टॉक में क्या चल रहा है

इस हफ्ते बाजार

बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी देखने को मिली है। निफ्टी पिछले 2 हफ्ते में 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। सेंसेक्स और निफ्टी ने दिसंबर 2023 के बाद से 2 हफ्ते में सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की है। सेंसेक्स और निफ्टी में इस हफ्ते 1 फीसदी की तेजी आई है। निफ्टी बैंक में 0.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। मिडकैप इंडेक्स 2 हफ्ते में 7 फीसदी बढ़कर करीब 3 सालों में 2 सप्ताह की सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की है। मिडकैप इंडेक्स में इस हफ्ते करीब 4 फीसदी की तेजी आई है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qPU6QED
via

No comments:

Post a Comment