Tuesday, May 7, 2024

Post Office VS Bank RD: कहां आपको हर महीने की सेविंग पर मिलेगा बेस्ट रिटर्न, पहले चेक करें इंटरेस्ट रेट

Post Office VS Bank RD: सैलरी क्लास वाले लोगों के लिए एक साथ बड़ी रकम इन्वेस्ट करना मुश्किल होता है क्योंकि उनके पास हर महीने एक तय इनकम होती है। ज्यादातर सैलरी क्लास के हर महीने के खर्चे भी तय होते हैं। ऐसे में एक साथ पैसा बचा पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे ही परिवारों के काम रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit - RD) आता है। RD में हर महीने कुछ पैसा बचाकर निवेश किया जा सकता है। कुछ सालों में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

RD में किस तरीके से खड़ा कर सकते हैं बड़ा फंड

RD में हर महीने आप पैसा लगाते हैं और फिर आपको एक तय ब्याज मिलता है। आरडी एक साल से लेकर 10 साल के लिए होती है। पोस्ट ऑफिस, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) समेत कई बैंकों आरडी ऑफर कर रहे हैं। सभी की ब्याज दरें आरडी पर अलग-अलग है। यहां आपको पोस्ट ऑफिस और अन्य बैंकों के आरडी पर मिल रहे ब्याज के बारे में बता रहे हैं।

एसबीआई रेकरिंग डिपॉजिट (SBI Recurring deposits)

एसबीआई एक साल से दस साल के पीरियड के लिए आरडी दे रहा है। एसबीआई रेकरिंग डिपॉजिट (SBI RD) में आम जनता को 6.5% से 7% और सीनियर सिटीजन को 7% से 7.5% तक का ब्याज दे रहा है।

SBI - RD की दरें

1 साल से 2 साल से कम 6.80% (सामान्य) 7.30% (सीनियर सिटीजन)

2 साल से 3 साल से कम 7% (सामान्य) 7.50% (सीनियर सिटीजन)

3 साल से 5 साल से कम 6.50 (सामान्य) 7.00 (सीनियर सिटीजन)

5 साल और 10 साल तक 6.50 (सामान्य) 7.50 (सीनियर सिटीजन)

पोस्ट ऑफिस आरडी

5 साल की आरडी - 6.8%

आईसीआईसीआई बैंक रेकरिंग डिपॉजिट (ICICI Bank Recurring Deposit)

आईसीआईसीआई बैंक नियमित नागरिकों के लिए 4.75 प्रतिशत से 7.10 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 5.25 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। ये दरें 24 फरवरी 2023 से लागू हैं।

एचडीएफसी बैंक रेकरिंग डिपॉजिट (HDFC Recurring Deposit)

एचडीएफसी बैंक 6 महीने की पीरियड के लिए 4.50 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है। 9 महीने, 12 महीने और 15 महीने के लिए दी जाने वाली ब्याज दरें क्रमशः 5.75 प्रतिशत, 6.60 प्रतिशत और 7.10 प्रतिशत हैं। एचडीएफसी बैंक 24 महीने, 27 महीने, 36 महीने, 39 महीने, 48 महीने, 60 महीने, 90 महीने और 120 महीने की पीरियड के लिए 7 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है।

यस बैंक रेकरिंग डिपॉजिट (Yes Bank Recurring Deposit)

यस बैंक 6 महीने से 5 साल या उससे अधिक के पीरियड के लिए 6.10 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। रेकरिंग डिपॉजिट को 3 महीने के पीरियड के लिए बुक किया जा सकता है। यानी, 6 महीने, 9 महीने, 12 महीने की पीरियड के लिए आरडी कराई जा सकती है। किश्त न चुकाने पर 1 फीसदी का जुर्माना भी दिया जाता है।

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर कार खरीदने का है प्लान? ये बैंक ऑफर कर रहे हैं सबसे सस्ता कार लोन



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/G0kxTi8
via

No comments:

Post a Comment