Market Outlook : आज भी बाजार में गिरावट हावी रही। शुरुआती गिरावट के बाद निचले स्तर से हल्की रिकवरी रही मगर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स 45 अंक गिरकर 73466 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी बिना बदलाव के 22305 पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा खरीदारी पावर और ऑटो शेयरों में रही। वहीं बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। कंज्यूमर गुड्स, तेल-गैस, मेटल शेयरों में तेजी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में रिकवरी देखने को मिली। सरकारी कंपनियों में अच्छी रिकवरी आई। निफ्टी PSE इंडेक्स आज करीब 1 फीसदी चढ़ा है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी ऊपर बंद हुआ है। इसके बावजूद बैंक निफ्टी 264 अंक गिरकर 48,021 पर बंद हुआ है। मिडकैप 362 अंक गिरकर 50,036 पर बंद हुआ है।
आज सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में खरीदारी रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में बिकवाली रही। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे कमजोर होकर 83.52 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है।
9 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि किसी नए पॉजिटिव ट्रिगर के अभाव के कारण निवेशकों ने सतर्क नजरिया अपनाया। बैंकिंग और आईटी के चुनिंदा शेयरों में मुनाफावसूली के साथ बाजार नकारात्मक रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। यूरोपीय बाजार के मजबूत संकेत भी बाजार को सपोर्ट नहीं दे सके। विदेशी फंडों की निकासी में कोई रुकावट नहीं आई। इसके अलावा चालू नतीजों के मौसम में कोई बड़ा पॉजिटिव देखने को नहीं मिला है। जिससे निवेशक सतर्क हो गए हैं। इसके अलावा, चुनावी मौसम होने के कारण कोई भी लंबा दांव नहीं खेलना चाहता। इससे भी बाजार पर दबाव बना है।
Election Stocks : चुनावी रण में कमाई का प्रण वाले इन शेयरों पर लगाएं दांव, चमक जाएगी किस्मत
चॉइस ब्रोकिंग के देवेन मेहता का कहना है कि निफ्टी ने गिरावट के साथ खुलने के बाद पूरे दिन हाई वोलैटिलिटी के बीच न्यूट्रल रुख बनाए रखा। बैंक निफ्टी को भी वोलैटिलिटी का सामना करना पड़ा लेकिन वीकली एक्सपायरी के दिन ये गिरावट के साथ बंद हुआ। लेकिन बैंक निफ्टी 47900 के मजबूत सपोर्ट को बनाए रखते हुए 48021.10 पर बंद होने में कामयाब रहा।
देवेन ने आगे कहा कि निफ्टी को 22225-22175 के आसपास सपोर्ट है। OI (ओपन इंटरेस्ट) डेटा की बात करें तो कॉल साइड पर सबसे ज्यादा OI 22500 पर और उसके बाद 22700 स्ट्राइक प्राइस पर देखने को मिला। जबकि पुट साइड पर सबसे ज्यादा OI 22000 स्ट्राइक प्राइस पर है। दूसरी ओर बैंक निफ्टी को 47700-47500 पर सपोर्ट है जबकि रजिस्टेंस 48300 और 48500 के स्तर पर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Jocr5MY
via
No comments:
Post a Comment