Wednesday, April 3, 2024

UPSC NDA Results 2024: यूपीएससी ने एनडीए और नेवल एकेडमी के रिजल्ट घोषित किए, 699 उम्मीदवार हुए पास, देखें टॉपर्स की लिस्ट

UPSC NDA Results 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने आर्मी, नौसेना और वायु सेना विंग में एडमिशन के लिए 3 सितंबर, 2023 को आयोजित लिखित परीक्षा और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरव्यू के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। 152वें कोर्स के लिए नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और 114वें इंडियन नेशनल एकेडमी कोर्स (INAC) के लिए कुल 699 उम्मीदवार पास हुए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

रिजल्ट यूपीएससी की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों के अंक अंतिम रिजल्ट घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। इन सूचियों को तैयार करने में मेडिकल परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है।

UPSC द्वारा शेयर की गई सूची के अनुसार, अनमोल ने NDA और एनए 2 परीक्षा 2023 (UPSC NDA, NA 2 2023) में टॉप किया है। जबकि विनीत और मौपिया पायरा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर आए हैं।

699 उम्मीदवार हुए पास

UPSC ने कहा कि 699 उम्मीदवारों ने भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना विंग के तहत नेशनल डिफेंस एकेडमी के 152वें और इंडियन नेवल एकेडमी के 114वें कोर्स के लिए क्वालिफिकेशन किया है। रिजल्ट नोटिस में कहा गया है कि इन कोर्सेज की शुरुआत के बारे में अधिक जानकारी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइटों- join Indianarmy.nic.in, join Indiannavy.gov.in और Career Indianairforce.cdac.in पर भी घोषित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- 'यूपी में अब गुंडे पलायन करने लगे हैं', अमित शाह ने सपा और कांग्रेस को बताया राम मंदिर का विरोधी

देखें टॉपर्स की लिस्ट

अनमोल

विनित

मौपिया पायर

पटनाना सुमंत

रोहित प्रकाश

प्रभात पांडे

सहिजप्रीत सिंह

माधवेन्द्रसिंह कवीन्द्रसिंह जड

अरुण प्रताप सिंह

सुनंद कुमार

नवजोत सिंह गिल

कुणाल

पार्थ सहरावत

सहस संदीप राऊत

हर्षित कश्यप

अनुजा तिवारी

हसीन ज़मान

आदित्य

सर्वेश बरनवाल

आदित्य राज

अमित कुमार

सागर ढाका

हर्षित एस कश्यप

प्रणव इवातुरी

शैलेश कुमार

रितिका

करन सिंह कपकोटी

शौमिक कुमार मंडल

रोहन दीपक घनावत

सचिन गुप्ता

कार्तिकेय धपोला

वंश दांगी

देवांश पंवार

कार्तिक

समिता

अंकित सामंत

कुलकर्णी शौनक शेखर

अतुल तिवारी

वल्लाला प्रीतम साई

सूरज प्रकाश देशमुख

प्रियांक शिधाये

शिवांश पांडे

ऋषभ राज

पद्मजात बेलौरा

देशपांडे वर्धन प्रशांत

लवनीत मेहरा

शिवेंदु कुमार

पार्थ नेमा

सुकृत्य ढौंडियाल

ऋषिका सिंह



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/FQix5wl
via

No comments:

Post a Comment