Tuesday, April 23, 2024

Nifty Next 50 इंडेक्स पर F&O कॉन्ट्रैक्ट्स की ट्रेडिंग में 6 महीनों तक नहीं लगेगा ट्रांजैक्शन चार्ज

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 23 अप्रैल को बताया कि निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स पर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स की ट्रेडिंग में अगले 6 महीनों तक ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं लगेगा। NSE के मुताबिक, 24 अप्रैल 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक इन सौदों पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। NSE ने 24 अप्रैल 2024 से निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स (Nifty Next 50 Index) पर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स में ट्रे़डिंग शुरू करने का ऐलान किया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 23 अप्रैल को जारी सर्कुलर में कहा गया है, 'निफ्टी-नेक्स्ट 50 इंडेक्स पर फ्यूचर एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स में ट्रेडर्स की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए यह तय किया गया है कि इसमें 24 अप्रैल 2024 (प्रोडक्ट लॉन्च की तारीख) से कोई शुल्क नहीं लगेगा। निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में बड़े और लिक्विड स्टॉक्स शामिल हैं।' निफ्टी-नेक्स्ट 50 इंडेक्स में निफ्टी 100 की 50 कंपनियां शामिल हैं। हालांकि, इसमें निफ्टी 50 की कंपनियां नहीं हैं। इस इंडेक्स को आम तौर पर जूनियर निफ्टी भी कहा जाता है।

मार्च 2024 के मुताबिक, इंडेक्स में फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की टॉप कंपनियों की भागीदारी थी और इन कंपनियों का वेट 23.76 पर्सेंट था। इसके बाद कैपिटल गु्डस सेक्टर (11.91 पर्सेंट) और कंज्यूमर सर्विसेज (11.57 पर्सेंट) का नंबर है। इस इंडेक्स की शुरुआत 1 जनवरी 1997 को हुई थी। इंडेक्स का मार्केट कैपिटल 70 लाख करोड़ रुपये है, जो 29 मार्च 2024 के मुताबिक NSE पर लिस्टेड शेयरों के मार्केट कैपिटल का 18 पर्सेंट है। वित्त वर्ष 2024 में इंडेक्स में औसत टर्नओवर 9,560 करोड़ रुपये रहा, जो कैश मार्केट टर्नओवर का 12 पर्सेंट है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3PGbKmJ
via

No comments:

Post a Comment