Monday, April 22, 2024

Market outlook : बाजार में लगातार दूसरे दिन रही तेजी, जानिए 23 अप्रैल को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market : भारतीय बेंचमार्क सेंसेक्स-निफ्टी इंडेक्स में 22 अप्रैल को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली। निफ्टी 22300 से ऊपर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 560.29 अंक या 0.77 फीसदी ऊपर 73,648.62 पर और निफ्टी 189.40 अंक या 0.86 फीसदी ऊपर 22,336.40 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2465 शेयर बढ़े, 1148 शेयर गिरे और 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर टॉप गेनर्स में बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आयशर मोटर्स, एलएंडटी और श्रीराम फाइनेंस शामिल हैं। जबकि एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।

ऑटो, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी, हेल्थकेयर और रियल्टी इंडेक्स में 1-3 फीसदी की बढ़त के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए हैं। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

23 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार का मानना है कि बाजार पर अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़त से दबाव है जो 4.6 फीसदी के आसपास बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इससे विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा और बिकवाली शुरू हो सकती है।

एंजेल वन के समीत चव्हाण ने कहा कि अनिश्चितता के इस माहौल में, 22,000 अंक पर निफ्टी के लिए एक बड़ा सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 22,300 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। 22,430-22,500 से ऊपर जा कर मजबूती दिखाने पर निफ्टी में नई तेजी की शुरुआत हो सकती है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जैसे-जैसे कॉरपोरेट नतीजों का मौसम आगे बढ़ेगा, स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिलेगा। ऐसे में जब तक कि अनिश्चितता पूरी तरह से दूर न हो जाए अच्छी क्वालिटी वाले स्टॉक जमा करने की सलाह मिल रही है।

ग्लोबल फ्रंट पर निवेशक दर में कटौती के रुख को समझने के लिए 26 अप्रैल को फेडरल रिजर्व के पसंदीदा मुद्रास्फीति डेटा प्वाइंट व्यक्तिगत उपभोग व्यय पर नजर रखेंगे।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी 22,600-22,700 की ओर बढ़ सकता है। निफ्टी में लगातार दूसरे सत्र में बढ़त के चलते बाजार पर तेजड़ियों का दबदबा कायम रहा। एक अहम शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज को फिर से हासिल करने के बाद बाजार का रुझान पॉजिटिव हो गया है। जब तक निफ्टी 22150 से ऊपर रहेगा तब तक तेजी की उम्मीद बनी रहेगी है। ऊपर की ओर निफ्टी 22,600-22,700 की ओर बढ़ सकता है। वहीं, दूसरी तरफ 22,150 से नीचे की गिरावट निफ्टी में और गिरावट ला सकती है।

Buzzing stocks : वोल्टास में 7% की तेजी, 20% के लोअर सर्किट पर GSPL,स्टॉक को ये क्या हुआ!

शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि बैंक निफ्टी 48470-48500 की ओर बढ़ सकता है। उन्होंने कहा निफ्टी आज गैप-अप खुला और दिन के अधिकांश भाग में कंसोलीडेट हुआ। देर से आई तेजी के बाद निफ्टी लगातार दूसरे दिन शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। दैनिक चार्ट पर निफ्टी में फॉलो-थ्रू खरीदारी देखने को मिली और यह 22315 - 22198 की रेंज में स्थित 20 और 40 डे मूविंग एवरेज से ऊपर बंद होने में भी कामयाब रहा है। यह लेबल अब निफ्टी के लिए सपोर्ट के रूप में काम करेगा। उम्मीद है कि निफ्टी 22562 तक अपनी बढ़त जारी रखेगा जो 22776 से 21777 तक की गिरावट का 78.6 फीसदी फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर है।

जहां तक बैंक निफ्टी का सवाल है तो इसकी तेजी 48470-48500 तक जारी रहने की संभावना है, जो 15 अप्रैल को बने गैप एरिया से मेल खाता है। मोमेंटम सेटअप से तेजी जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं। नीचे की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 47700 - 47620 पर बड़ा सपोर्ट दिख रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RdOQqNM
via

No comments:

Post a Comment