Lok Sabha elections phase 1: कल 21 राज्यों की 102 सीटों पर फेज वन के लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ये चुनाव कल शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में जिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चुनाव होने हैं उनमें शामिल हैं: अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप, पुडुचेरी शामिल हैं।
वोट डालने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट
वोट डालने के लिए मतदाताओं को कुछ डॉक्यूमेंट अपने साथ रखने होंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता पर्चियां (Voter Slip) जारी करता और वह इन्हें उनके घर तक भेज दिया है। अगर आपको वोटर स्लिप नहीं मिली है तो आप इसे ऑनलाइन निकाल सकते हैं।
क्या मतदाता पर्ची (Voter Slip) अनिवार्य है?
कई मतदाताओं को अभी तक अपनी वोटर स्लिप नहीं मिली है तो क्या आप वोट डाल सकते हैं? इसका जवाब हैं, हां आप बिना वोटर स्लिप के भी वोट डाल सकते हैं। बशर्ते कि आपका नाम भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट-Electoralsearch.eci.gov.in की लिस्ट में शामिल हो। अगर आपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल होगा, तब ही आप अपना सरकारी आईडी, जैसे - आधार, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आदि दिखाकर अपना वोट डाल सकते हैं।
वोटर स्लिप क्या है?
मतदाता पर्ची या 'मतदाता सूचना पर्ची (Voter Information Slip)' भारत के चुनाव आयोग (ECI) की तरफ से जारी काय गया डॉक्यूमेंट हैं जिसमें वोटर की जानकारी जैसे नाम, उम्र, लिंग, विधानसभा क्षेत्र, मतदान केंद्र का स्थान और मतदान की तारीख और समय शामिल होता है। जब मतदान के दिन मतदाता इसे ले जाता है, तो यह मतदाताओं के लिए एक पहचान के तौर पर काम करता है। आप इस स्लिप को ऑनलाइन और मोबाइल से भी डाउनलो कर सकते हैं।
वोटर स्लिप ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) की वेबसाइट https://www.nvsp.in पर जाएं।
होमपेज पर Search in Electoral Roll टैब पर क्लिक करें।
इनमें से किसी एक विकल्प का चुनाव करें - ‘Search by Details’, ‘Search by EPIC’ or ‘Search by Mobile’
आवश्यक जानकारी और कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें।
यहां आप व्यू डिटेल में अपनी जानकारी को देख सकते हैं। यहां आपको वोटर डिटेल मिलेगी। इसके
बाद ‘Print Voter Information’ पर क्लिक करें। आपको अपनी वोटर स्लिप मिल जाएगी।
मोबाइल पर वोटर स्लिप कैसे डाउनलोड करें?
गूगल प्ले स्टोर से 'वोटर हेल्पलाइन ऐप' डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
NVSP वेबसाइट पर रजिस्टर अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें या यदि आप
एनवीएसपी वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए पहले आपको रजिस्टर करना होगा और फिर ऐप में लॉगिन करना होगा।
‘Search Your Name in Electoral Roll’ विकल्प पर क्लिक करें।
इनमें से किसी एक विकल्प का चयन करें, Search by Mobile’, ‘Search by Bar/QR Code’, ‘Search by Details’ or ‘Search by EPIC No.
उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें।
यहां आपको डाउनलोड आइकन मिलेगा। उस पर क्लिक करें। आपका वोटर स्लिप डाउनलोड हो जाएगा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QfkP6OX
via
No comments:
Post a Comment