Indian Railways: गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। स्कूलों की छुट्टियां भी इसी समय रहती हैं। ऐसे में बहुत से लोग शहरों से अपने गांव की ओर जाते हैं। जाहिर है कि इससे ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। गर्मी के इस मौसम में टिकटों की मारामारी बनी रहती है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाती हैं। ऐसे ही पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह छपरा से पनवेल के बीच चलाई जाएगी। ट्रेन छपरा से 18 अप्रैल से 27 जून 2024 तक चलाई जाएगी।
इस दौरान यह ट्रेन कुल 11 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन गाजीपुर से होते हुए अपने गंतव्य तक का सफर तय करेगी। यह समर स्पेशल ट्रेन किन स्टेशन से होते हुए जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल सूचना जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि इस गाड़ी में 22 कोच लगाए जाएंगे। इसमें एसी, स्लीपर, इकोनॉमी समेत अन्य कोच शामिल होंगे।
यहां जानिए ट्रेन का टाइम टेबल
ट्रेन नंबर 05193 छपरा-पनवेल समर स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन छपरा से हर गुरुवार को पनवेल के लिए प्रस्थान करेगी। छपरा से ट्रेन दोपहर 3.20 बजे रवाना होगी। बलिया से 16.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 18.05 बजे, वाराणसी से 19.50 बजे, बनारस से 20.05 बजे, प्रयागराज से 22.40 बजे, दूसरे दिन सतना से 02.20 बजे, कटनी से 03.35 बजे, जबलपुर से 05.00 बजे, इटारसी से 08.55 बजे, भुसावल से 13.25 बजे, नासिक से 17.10 बजे, इगतपुरी से 18.15 बजे और कल्याण से 19.57 बजे छूटकर पनवेल 20.30 बजे पहुंचेगी।
ये है वापसी का टाइम टेबल
वहीं ट्रेन वापसी में 05194 पनवेल से रात 9.40 (21.40) बजे छपरा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन कल्याण से 22.21 बजे, दूसरे दिन इगतपुरी से 01.40 बजे, नासिक से 02.30 बजे, भुसावल से 06.00 बजे, इटारसी से 11.40 बजे, जबलपुर से 16.40 बजे, कटनी से 18.00 बजे, सतना से 19.30 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज से 02.05 बजे, बनारस से 04.00 बजे, वाराणसी से 04.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 06.00 बजे और बलिया से 07.5 बजे छूटकर छपरा 08.50 बजे पहुंचेगी।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/c6HZ0Us
via
No comments:
Post a Comment