Sunday, March 3, 2024

Multibagger Stock: कभी 400 रुपये से भी कम थी शेयर की कीमत, अब 4000 का स्तर भी किया टच, दिया 876% का रिटर्न

Share Market: सेंसेक्स और निफ्टी में इन दिनों तेजी देखने को मिल रही है। शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं, जिनमें उछाल देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही शेयर बाजार में कई मल्टीबैगर स्टॉक भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। वहीं इनमें कई ऐसे स्टॉक हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को कम वक्त में ही मालामाल कर दिया है। इनमें एक स्टॉक Tube Investments of India का भी है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ सालों में शानदार रिटर्न दिया है।

शेयर में तेजी

Tube Investments of India के शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है। पांच साल पहले शेयर की कीमत जहां 400 रुपये से भी कम थी, वहीं अब शेयर की कीमत 4000 रुपये के भी पार हो चुकी है। ऐसे में पांच साल में शेयर की ओर से अपने निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न दिया गया है। 8 मार्च 2019 को शेयर की एनएसई पर क्लोजिंग कीमत 380.85 रुपये रही है। वहीं अब 2 मार्च 2024 को शेयर का एनएसई पर क्लोजिंग प्राइज 3720 रुपये रहा है।

इतना दिया रिटर्न

पिछले 6 महीने में शेयर ने अपने निवेशकों को 21% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 35% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले पांच सालों में स्टॉक की ओर से अपने निवेशकों को 876% से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है। मार्च 2019 से मार्च 2020 के बीच शेयर की कीमत 400-500 रुपये के बीच देखने को मिली। हालांकि इसके बाद शेयर में एक तरफा तेजी देखने को मिली।

इतना है हाई

फरवरी 2021 में शेयर की कीमत पहली बार 1000 रुपये के पार हुई। इसके बाद जुलाई 2022 में शेयर ने 2000 रुपये की कीमत को भी पार कर लिया। वहीं दिसंबर 2022 तक शेयर 3000 रुपये के भी पार चला गया। जनवरी 2024 में शेयर की कीमत 4000 रुपये के पार हो गई। फिलहाल शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 4125 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 2422 रुपये है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/S3d9c8O
via

No comments:

Post a Comment