HAL Share Price: वैश्विक ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनले हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को ओवरवेट रेटिंग दी है। डिफेंस मिनिस्ट्री से 5250 करोड़ रुपये का कांट्रैक्ट मिलने के बाद ब्रोकरेज ने इसे यह रेटिंग दी है। मार्केट के पॉजिटिव सेंटिमेंट में इस ऑर्डर के दम पर HAL के शेयर ऊपर चढ़ गए। इंट्रा-डे में BSE पर यह 2.15 फीसदी के उछाल के साथ 3225.25 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। दिन के आखिरी में यह थोड़ा नरम होकर 1.81 फीसदी की बढ़त के साथ 3214.45 रुपये पर बंद हुआ है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 3155 रुपये पर फिक्स किया है। एचएएल को जो कांट्रैक्ट मिला है, उसके तह इसे मिग-29 विमान के लिए एयरो-इंजन बनाकर सप्लाई करना है। इन इंजन्स को HAL को कोरापुट डिविजन में बनाया जाएगा और यह वायुसेना के लिए MIG-29 की क्षमता बनाए रखने के लिए काफी अहम है।
एक ब्रोकरेज ने दिया है अपसाइड टारगेट
5 जनवरी को विदेशी ब्रोकिंग फर्म यूबीएस ने 3600 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी कवरेज शुरू की है। यूबीएस की रिपोर्ट के मुताबिक जियोपॉलिटिक्स और विमानों की अधिक उपलब्धता सुनिश्चित करने ते चलते HAL का ऑर्डर बुक मजबूत होगा। वित्त वर्ष 2023 में इसका ऑर्डर बुक करीब 80 हजार करोड़ रुपये का था और यूबीएस का अनुमान है कि डिफेंस पर बढ़ते सरकारी खर्च के दम पर यह वित्त वर्ष 2026 तक तीन गुना बढ़कर 2.4 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। बजट 2023-24 में इसके लिए 5.94 लाख करोड़ रुपये का बजट रखा गया जो प्रिवियस वर्ष की तुलना में 13 फीसदी अधिक रहा।
HAL के शेयरों ने कैसा दिया है रिटर्न
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को काफी शानदार रिटर्न दिया है। पिछले साल 23 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1237.50 रुपये पर था। इसके बाद करीब एक साल में यह करीब 161 फीसदी उछलकर आज 4 मार्च 2024 को 3225.25 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई है।
MOIL Share Price: प्रोडक्शन और सेल्स के आंकड़ों मे भरी चाबी, 12% उछल गए शेयर
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Pr4pEdw
via
No comments:
Post a Comment