Saturday, February 3, 2024

ये 5 बैंक सीनियर सिटीजन को दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

FD Rates: ज्यादातर सीनियर सिटीजन अपने लिए निवेश के ऐसे ऑप्शन तलाशते हैं जिसमें उनका पैसा सुरक्षित रहे और रिटर्न भी मिलता रहे। सभी विकल्पों में से सबसे सुरक्षित और विश्वसनीय विकल्प फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) है। जो लोग अपनी एफडी पर थोड़ा ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं वह अपने बूढ़े माता-पिता के नाम एफडी करा देते हैं क्योंकि सीनियर सिटीजन को एफडी पर 0.50 फीसदी का अधिक ब्याज मिलता है। यहां उन बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो एफडी पर सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। ये हैं देश के टॉप 5 बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC BanK) एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को एक साल से 15 महीने की एफडी पर 7.10 प्रतिशत ब्याज देता है। 15 से 18 महीने की एफडी पर ब्याज दर बढ़कर 7.60 प्रतिशत है। 18 महीने से 2 साल 11 महीने के बीच वाली एफडी पर ब्याज दर 7.5 फीसदी है। 5 -10 साल की एफडी के लिए ब्याज दर 7.75, 4 साल 7 महीने से 55 महीने तक की एफडी पर 7.7 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर की जा रही है। एक साल और उससे अधिक अवधि की एफडी पर ब्याज दर 7.1 से 7.75 प्रतिशत के बीच है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) आईसीआईसीआई बैंक एफडी पर 7 से 7.25 फीसदी तक ब्याज देता है। एक साल से 15 महीने के लिए ब्याज 7.25 फीसदी है। 15 महीने से 2 साल तक की एफडी के लिए ब्याज 7.05 फीसदी है। लंबे पीरियड की एफडी पर ब्याज दर 7 फीसदी है। भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई एफडी पर 7.3 से 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। एक साल से दो साल से कम के लिए ब्याज दर 7.30 फीसदी है। 2-3 साल के लिए ब्याज 7.5 फीसदी है। 3-5 साल के लिए ब्याज दर 7.25 फीसदी है। वहीं 5 साल से ज्यादा की एफडी पर ब्याज दर 7.5 फीसदी है। अमृत कलश नाम की एफडी पर ब्याज 7.6 फीसदी है। ये योजना 31 मार्च तक के लिए है। बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ऑफ बड़ौदा 7.35 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक एक से दो साल की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 7.35 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। 2-3 साल की एफडी पर 7.75 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक बड़ौदा तिरंगा प्लस एफडी पर 7.65 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक बैंक 6.7 प्रतिशत से 7.8 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक एक साल की एफडी पर 7.6 फीसदी का ब्याज दे रहा है। वहीं, 390 दिनों की एफडी पर 7.65 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 23 महीने से दो साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 7.8 फीसदी है। 2-3 साल की एफडी पर बैंक 7.65 फीसदी का ब्याज दे रहा है। 'Paytm फिनटेक है तो क्या कार्रवाई नहीं होगी?' राजीव चंद्रशेखर का RBI की कार्रवाई पर बड़ा बयान

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DSV0aA1
via

No comments:

Post a Comment