Gainers and Losers:कारोबारी हफ्ते के आखिरी सत्र में बाजार में सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया और अंत में निफ्टी- सेंसेक्स गिरावट पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। वहीं निफ्टी बैंक, PSU बैंक, PSE शेयरों में खरीदारी जबकि FMCG, IT, फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिला। रियल्टी, ऑटो इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 259.58 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 71,423.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 37.65 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 21571.80 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन 10 शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन IREDA | CMP Rs 148.85 |आज यह शेयर 10 फीसदी की बढ़त के साथ अपरसर्किट पर बंद हुआ। कंपनी का मुनाफा 201 करोड़ रुपये से बढ़कर `336 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 869 करोड़ रुपये से बढ़कर `1253 करोड़ रुपये पर रही है। ग्रॉस NPA 4.24% से घटकर 2.90% पर रहा। नेट NPA 2.03% से घटकर 1.52% पर रहा। Tejas Networks | CMP Rs 812.8 | आज यह शेयर 5.69 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। ब्रॉडबैंड, ऑप्टिकल और वायरलेस नेटवर्किंग कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में 44.9 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा दर्ज किया है। यह एक साल पहले की अवधि में 15.2 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2023 तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू 104 प्रतिशत बढ़कर 560 करोड़ रुपये हो गया। PVR Inox | CMP Rs 1,522.35 | मजबूत वॉल्यूम के साथ आज स्टॉक 1.32 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, Elara Securities ने स्टॉक पर खरीद की राय दी है और स्टॉक के लिए 1900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि स्टॉक का रिस्क रिवॉर्ड बेहतर लग रहा है। NHPC | CMP Rs 80.5 | आज यह शेयर 9.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी द्वारा ऑफर फॉर सेल को सफलतापूर्वक बंद करने के एक बाद शेयर में तेजी देखने को मिली। बता दें कि OFS के जरिए सरकार की 3.5% हिस्सेदारी बेचने की योजना है। 66 रुपये/शेयर के भाव पर 3.5% हिस्सेदारी बेचने की योजना है। RITES | CMP Rs 629 | आज यह शेयर 13.65 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। दरअसल, कंपनी ने आईआईटी-भुवनेश्वर से 414 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट हासिल किया है। Kotak Mahindra Bank | CMP Rs 1,806.8 |आज यह शेयर 2.41 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 3,005 करोड़ रुपये पर रहा जबकि NII `5,652.9 करोड़ रुपये से बढ़कर `6,554 करोड़ रुपये पर रही है। बैंक की एसेट क्वालिटी में तिमाही के दौरान सुधार देखने को मिला है और एनपीए घटे हैं। Ircon International | CMP Rs 267.1 |1 फरवरी को अंतरिम बजट से पहले आज स्टॉक 17.25 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। बाजार जानकारों को बजट में रेल क्षेत्र के लिए उच्च आवंटन की उम्मीद है। Paytm | CMP Rs 782.5 | आज यह शेयर 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।वित्त वर्ष 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 38 प्रतिशत ज्यादा रेवेन्यू हासिल किया है। तेज ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू ग्रोथ, डिवाइसेज के एडिशन में उच्च वृद्धि और फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस की ग्रोथ के कारण कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा। RBL Bank | CMP Rs 268.7 | आज यह शेयर 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। दरअसल, Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये। Q3 में मुनाफा 209 करोड़ रुपये से बढ़कर 233 करोड़ रुपये रहा। Q3 में NII 1,148.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,546 करोड़ रुपये रही HFCL | CMP Rs 99.7| आज यह शेयर 12.59 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी ने कहा कि उसे 5G उपकरण की आपूर्ति के लिए 623 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/OPx64fk
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Labour unions and so-called 'yellow vest' protesters were on the streets across France just days after Macron outlined policy propos...
-
The outbreak in India adds to the pressure on President Joe Biden to provide vaccines to other countries. Biden has said the US won'...
-
Samsung is the latest company to roll out a self-repair program for users. Earlier, Google and Valve have also partnered with iFixit for the...
No comments:
Post a Comment