Wednesday, January 17, 2024

LTIMINDTREE Q3 Result: कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,168.9 करोड़, आय बढ़कर हुई 9,016.6 करोड़ रुपये

LTIMINDTREE Q3 Result: इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर (IT SECTOR) की दिग्गज कंपनियों में शुमार होने वाली एलटीआईमाइंडट्री (LTIMINDTREE) आज यानी कि 17 जनवरी वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमारी के अपने नतीजों का ऐलान कर दिया। कंपनी को तीसरी तिमाही में 1,168.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। जबकि इसी अवधि के दौरान कंपनी की आय 9,016.6 करोड़ रुपये रही। हालांकि इस बार कंपनी का मुनाफा और आय दोनों अनुमान से कम रहा। वहीं आज बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी में जोरदार गिरावट देखने को मिली। IT सेक्टर को छोड़कर BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली हावी रही। LTIMINDTREE का तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,168.9 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 1170 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। हालांकि पिछली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,162 करोड़ रुपये रहा था जिसमें इस तिमाही में वृद्धि देखने को मिली है। Dealing Room Check: इन दो शेयरों में आज डीलर्स ने कराई सबसे ज्यादा बिकवाली तीसरी तिमाही में LTIMINDTREE की कंसोलिडेटेड आय 9,016.6 करोड़ रुपये रही जबकि इसके 9,020 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। हालांकि पिछली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 8,905.4 करोड़ रुपये रही थी जिसमें इस तिमाही में वृद्धि देखने को मिली है। EBIT और मार्जिन में रही कमजोरी LTIMINDREE का तीसरी तिमाही में EBIT 1,385.9 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 1,418 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। हालांकि पिछली तिमाही में कंपनी का EBIT 1,423.1 करोड़ रुपये रहा था जिसमें इस तिमाही में गिरावट देखने को मिली है। तीसरी तिमाही में LTIMINDREE की EBIT मार्जिन 15.4% रही जबकि इसके 15.7% रहने का अनुमान था। हालांकि पिछली तिमाही में कंपनी की EBIT मार्जिन 16% रही थी जिसमें इस तिमाही में गिरावट देखने को मिली है। डॉलर आय में हुआ इजाफा LTIMINDREE की तीसरी तिमाही में डॉलर आय 108.3 करोड़ डॉलर रही जबकि इसके 108.4 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान था। हालांकि पिछली तिमाही में कंपनी की डॉलर आय 107.5 करोड़ डॉलर रही थी जिसमें इस तिमाही में वृद्धि देखने को मिली है। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gLfu9hw
via

No comments:

Post a Comment