दिल्ली स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तलाशी को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) ने रांची के एससी/एसटी थाने में ED अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। सोरेन ने ED के उन अधिकारियों के खिलाफ रांची के एसटी-एससी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जो 29 जनवरी को उनके दिल्ली आवास पर सर्च ऑपरेशन में शामिल थे। सूत्रों ने बताया कि सोरेन के दिल्ली आवास पर केंद्रीय जांच एजेंसी के हालिया तलाशी अभियान के संबंध में पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई थी। मुख्यमंत्री ने अपनी शिकायत में ED अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिना उनकी मौजूदगी में ED अधिकारी दिल्ली के घर में घुसे। रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा ने पीटीआई को बताया, "ईडी के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है... हमें मुख्यमंत्री की अर्जी मिली है।" सिन्हा ने आगे कहा, "मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी शिकायत में कहा है कि ED अधिकारियों की टीम बगैर सूचना उनके घर पर गई और उनकी छवि धूमिल करने के लिए गलत खबरें फैलाई।" सीएम ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि ईडी अधिकारियों ने उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली के शांति निकेतन स्थित उनके आवास पर छापा मारा। इस दौरान अधिकारियों ने वहां मौजूद उनके कर्मचारियों से बदतमीजी की। 29 नवंबर को हुई थी छापेमारी ED की एक टीम ने 29 जनवरी को सोरेन के दिल्ली आवास की तलाशी ली थी। झारखंड में एक कथित भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ करने के लिए लगभग 13 घंटे तक वहां डेरा डाले रखा। एजेंसी ने तलाशी के दौरान 36 लाख रुपये कैश, एक BMW कार और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त करने का दावा किया है। रांची में सीएम ने पूछताछ जारी ED के अधिकारी फिलहाल सोरेन से उसी मामले के संबंध में उनके रांची स्थित आवास पर पूछताछ कर रहे हैं। 48 वर्षीय सोरेन सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। इससे पहले उनसे 20 जनवरी को इसी मामले में पूछताछ की गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि उस दिन पूछताछ पूरी नहीं हो पाई थी। उस दिन सोरेन से 7 घंटे से अधिक वक्त तक पूछताछ की गई थी। ED के अधिकारियों ने कहा कि झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को गैर कानूनी तरीके से बदलने के एक बड़े रैकेट की जांच के तहत सोरेन से पूछताछ की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि सोरेन जांच में सहयोग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का यह कर्तव्य है कि वे इस प्रकार की जांच ठीक ढंग से करें। ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case: ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को भेजा 5वां समन, क्या एजेंसी के सामने पेश होंगे AAP प्रमुख? राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सभी विधायक मुख्यमंत्री के साथ हैं। इस बीच सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में JMM समर्थकों ने पास के मोरहाबादी मैदान और कुछ अन्य स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया। राजधानी के मुख्य स्थानों तथा मुख्यमंत्री आवास के 100 मीटर के दायरे में सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक धारा 144 लागू की गई है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/X8hT5Zg
via 
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
- 
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
- 
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
- 
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
 
No comments:
Post a Comment