Monday, January 22, 2024

Budget 2024: हो गया राम मंदिर का उद्घाटन, बस 10 दिन! सरकारी कर्माचरियों का बढ़ेगा फिटमेंट फैक्टर, इतनी बढ़ेगी सैलरी

Budget 2024: बजट से सरकारी कर्मचारियों को काफी उम्मीदें हैं। अब जब राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है और अब सबकी नजरें 1 फरवरी 2024 को पेश होने वाले बजट पर है। बजट में सरकार आम लोगों खासकर सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़े ऐलान कर सकती है। सरकारी कर्मचारी लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर बढ़ाए जानें की डिमांड कर रहे हैं। इस बार बजट में उन्हें उम्मीद है कि सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ा सकती है। देश में जल्द होने वाले हैं चुनाव देश में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं। 1 फरवरी को पेश होने वाला बजट चुनावों से पहले पेश होने वाला अंतरिम बजट है। ऐसे में चुनावों से पहले सरकार केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को सैलरी में बंपर बढ़ोतरी कर सकती है। ऐसी उम्मीद है कि बजट 2024 में भी फिटमेंट फैक्टर पर भी फैसला हो सकता है। इस पर कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर इसे बजट के खर्च में शामिल कर लिया जाएगा। केंद्र सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाती है तो केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन अपने आप बढ़ जाएगा। फिटमेंट फैक्टर केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए बेसिक सैलरी तय करता है। बेसिक सैलरी के आधार पर भत्ते भी तय होते हैं। इतनी बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी फिटमेंट फैक्टर को आखिरी बार 2016 में बढ़ाया गया था, जिसमें कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 6,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये किया गया था। फिटमेंट फैक्टर में संभावित बढ़ोतरी से न्यूनतम बेसिक वेतन 26,000 रुपये हो सकता है। अभी न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, जो बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा। यानी, बेसिक सैलरी में न्यूनतम 8,000 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी। बढ़ जाएगा महंगाई भत्ता अगर बेसिक पे 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाता है तो मंहगाई भत्ता भी बढ़ जाएगा। महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) बेसिक वेतन के 46 फीसदी के बराबर है। DA का कैलकुलेशन डीए की दर को बेसिक पे से गुणा करके निकाला जाता है। यानी बेसिक वेतन बढ़ने से महंगाई भत्ता भी अपने आप बढ़ जाएगा। Layoff News: छंटनी के माहौल में भी भारत में रहा सुकून, अब इन नौकरियों पर मंडराया सबसे अधिक खतरा

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/z2r8GW4
via

No comments:

Post a Comment