Wednesday, January 10, 2024

इस निवेशक ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद खरीदे थे Adani Group के शेयर, मिला ₹19,900 करोड़ का मुनाफा

दिग्गज निवेशक राजीव जैन (Rajiv Jain) को अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों पर लगाए दांव से जबरदस्त मुनाफा हुआ है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजीव जैन करीब 19,900 करोड़ रुपये के प्रॉफिट में है। पिछले साल अदाणी ग्रुप के शेयरों में जब हिंडनबर्ग रिपोर्ट के चलते भारी गिरावट आई थी, उसी वक्त राजीव जैन की इनवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने ग्रुप की 4 कंपनियों में निवेश किया था। वह पहले बड़े निवेशक थे, जिन्होंने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद वापसी की कोशिशों में जुटे अदाणी ग्रुप पर भरोसा जताया था रिपोर्ट के मुताबिक, राजीव जैन ने करीब 10 महीने पहले मार्च 2023 अदाणी ग्रुप में 1.9 अरब डॉलर का निवेश किया था, जो आज करीब 130% बढ़कर 4.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस तरह राजीव जैन के निवेश की वैल्यू बस पिछले 10 महीने में 2.4 अरब डॉलर बढ़ गई है, जिसकी भारतीय रुपये में वैल्यू 19,900 करोड़ रुपये होती है। अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) में पिछले साल फरवरी के निचले स्तर से करीब 160 फीसदी की तेजी आ चुकी है। कंपनी के शेयर लगातार धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं और बुधवार को यह 2 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। राजीव जैन ने पिछले साल मार्च में इस कंपनी में निवेश किया था। यह भी पढ़ें- राम मंदिर के निर्माण से इस कंपनी को मिला आर्शीवाद, ऑर्डर मिलने के बाद 215% भागा शेयर वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy) का शेयर मार्च में राजीव जैन के निवेश के कुछ ही समय बाद डलब हो गया था। वहीं ग्रुप की सबसे मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर राजीव जैन के निवेश के बाद पिछले दिसंबर में डबल हुआ। इसके अलावा अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) का इस स्तर स्तर तक पहुंचने से बस 10% दूर है। राजीव जैन को इमर्जिंग मार्केट्स में निवेश के लिए जाना जाता है। उन्होंने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में आई भारी गिरावट के समय इसमें निवेश किया था। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप का कुल मार्केटकैप एक समय 150 अरब डॉलर से अधिक गिर गया था। हालांकि अदाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए आरोपों से हमेशा इनकार किया है। पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में एसआईटी के जरिए जांच की मांग को ठुकरा दिया, जिसके बाद इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी आई। इस तेजी का फायदा राजीव जैन के निवेश को भी मिला।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Vv35h4C
via

No comments:

Post a Comment